मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने गुरुवार को निवेशकों और आम जनता को सावधान करते हुए कहा कि कुछ लोग सेबी का अधिकारी होने का दावा कर लोगों को पैसा लौटाने (रिफंड) को लेकर कॉल कर रहे हैं। SEBI ने पैसा रिफंड कराने से जुड़े आने वाले फ्रॉड फोन कॉल ई-मेल और मैसेजेज को लेकर लोगों को सावधान रहने को कहा है।
