Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

CSB BANK पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया। उनका कहना है कि कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी FPI ने 35.89 लाख में बेची। BSE पर OMERS एडमिनिस्ट्रेशन कॉर्पोरेशन ने 15 लाख शेयर बेचे। NSE पर OMERS एडमिनिस्ट्रेशन कॉर्पोरेशन ने 20.89 लाख शेयर बेचे। OMERS एडमिनिस्ट्रेशन ने 295 रुपये/शेयर के भाव पर शेयर बेचे

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 14, 2023 पर 9:20 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
TATA METALIK पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया। उनका कहना है कि Q1 में सालाना आधार पर मुनाफा 1.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 4.6 करोड़ रुपये रहा

क्रूड का भाव लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। क्रूड का भाव 81 डॉलर के पार निकल गया। वहीं सोना भी एक महीने की ऊंचाई पर नजर आ रहा है। क्रूड के भाव बढ़ने से ऑयल मार्केटिंग और एविएशन कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए CSB BANK और TATA METALIK सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. ANGEL ONE (Green)

सालाना आधार पर Q1 में आय 18.4% बढ़ी। आय 682 करोड़ रुपये से बढ़कर 807.5 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 20.7% बढ़ा। सालाना आधार पर EBITDA 266.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 320.3 करोड़ रुपये रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें