क्रूड का भाव लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। क्रूड का भाव 81 डॉलर के पार निकल गया। वहीं सोना भी एक महीने की ऊंचाई पर नजर आ रहा है। क्रूड के भाव बढ़ने से ऑयल मार्केटिंग और एविएशन कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए CSB BANK और TATA METALIK सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।