Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

PHOENIX MILLS पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि ICRA के मुताबिक FY24 में रिटेल मॉल्स की आय बढ़ सकती है। आय FY24 में 8-10% बढ़ने की उम्मीद है। बिक्री बढ़ने से ट्रेडिंग वैल्यू FY24 में 4-5% बढ़ सकती है। इलेक्ट्रॉनिक्स , ज्वेलरी और अपैरल की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 16, 2023 पर 9:24 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
BHEL पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। EICHER मोटर्स के साथ BHEL ने JV किया। कमर्शियल व्हीकल के लिए हाईड्रोजन और CNG सिलेंडर बनायेंगे

क्रूड में डॉलर की कमजोरी और चीन के अच्छे रिफाइनरी आंकड़ों से उछाल देखने को मिला। क्रूड का भाव 3% चढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PHOENIX MILLS और BHEL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. RAMKRISHNA FORGINGS (Green)

रामकृष्ण फोर्जिंग्स और टीटागढ़ रेल की JV को ऑर्डर मिला। कंसोर्शियम को रेल मंत्रालय से 12.2 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। 20 सालों में 15.4 लाख फॉर्ज्ड व्हील्स सप्लाई का ऑर्डर मिला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें