Get App

सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

AU SMALL FINANCE BANK पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि संजय अग्रवाल को MD & CEO नियुक्त करने के लिए RBI की मंजूरी मिली है। संजय अग्रवाल को कंपनी दोबारा MD & CEO नियुक्त करेगी। 3 साल के लिए कंपनी अग्रवाल को MD & CEO के पद पर नियुक्त करेगी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 13, 2023 पर 8:55 AM
सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
INFOSYS पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल देकर कहा कि TCS के कमजोर नतीजों की वजह से IT शेयरों में दबाव की आशंका है

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी के मार्जिन में सुधार नहीं दिखा। रेवेन्यू भी उम्मीद से कम रहा। मैनेजमेंट ने कहा सेंटिमेंट सुस्त लग रहे हैं। नए CEO के तौर पर कीर्तिवासन 1 जून से कामकाज संभालेंगे। आज इस आईटी स्टॉक में एक्शन नजर आ सकता है। TCS के बाद अब आज शाम आने वाले इंफोसिस के नतीजों पर बाजार की नजर बनी रहेगी। कंपनी डॉलर रेवेन्यू 1.3% बढ़ सकता है। मार्जिन फ्लैट रह सकते हैं। कॉन्स्टेंट करेंसी में 6 से 8% की ग्रोथ का गाइडेंस संभव है। इसमें भी एक्शन रहेगा। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TCS और WIPRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) TCS (Red)

कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। Q4 में आय 2% बढ़कर 59162 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 5% बढ़कर 11392 करोड़ रुपये रहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें