टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी के मार्जिन में सुधार नहीं दिखा। रेवेन्यू भी उम्मीद से कम रहा। मैनेजमेंट ने कहा सेंटिमेंट सुस्त लग रहे हैं। नए CEO के तौर पर कीर्तिवासन 1 जून से कामकाज संभालेंगे। आज इस आईटी स्टॉक में एक्शन नजर आ सकता है। TCS के बाद अब आज शाम आने वाले इंफोसिस के नतीजों पर बाजार की नजर बनी रहेगी। कंपनी डॉलर रेवेन्यू 1.3% बढ़ सकता है। मार्जिन फ्लैट रह सकते हैं। कॉन्स्टेंट करेंसी में 6 से 8% की ग्रोथ का गाइडेंस संभव है। इसमें भी एक्शन रहेगा। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TCS और WIPRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-