Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

GREAVES COTTON पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उन्होंने कहा कि सूत्रों के मुताबिक EV 2-व्हीलर को मिलने वाली सब्सिडी घट सकती है। FAME2 के तहत सरकार ने नए सब्सिडी फॉर्मूला का प्रस्ताव दिया है। नई सब्सिडी स्कीम या नए सब्सिडी फॉर्मूला में गाड़ियों को कम सब्सिडी मिलने का अनुमान जताया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 17, 2023 पर 8:57 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
CREDITACCESS GRAMIN पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल देकर कहा है कि Q4 में सालाना आधार पर मुनाफा 159 करोड़ रुपये से बढ़कर 297 करोड़ रुपये रहा

भारती एयरटेल के चौथी तिमाही के नतीजे मिले जुले रहे। कंपनी का मुनाफा इस दौरान 89% बढ़ा। लेकिन इस दौरान रेवेन्यू का आंकड़ा अनुमान से कम रहा। हालांकि मार्जिन उम्मीद से कहीं बेहतर रही। कंपनी का ARPU फ्लैट रहा। दूसरी तरफ भविष्य में नुकसान से बचने के लिए वोडाफोन PLC ने वोडाफोन-आइडिया से किनारा किया। इसने कंपनी में अपने निवेश की वैल्यू को जीरो किया। अब वोडाफोन PLC किसी तरह के पेमेंट के लिए जिम्मेदार नहीं होगी। इन दोनों स्टॉक्स पर आज एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TVS ELECTRONICS और CREDITACCESS GRAMIN सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. TVS ELECTRONICS (Green)

कैबिनेट आज IT हार्डवेयर PLI स्कीम 2.0 को हरी झंडी दे सकती है। PLI स्कीम 2.0 के तहत 17000 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी संभव है। सरकार स्कीम में मिलने वाले इंसेंटिव भी बढ़ा सकती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें