भारती एयरटेल के चौथी तिमाही के नतीजे मिले जुले रहे। कंपनी का मुनाफा इस दौरान 89% बढ़ा। लेकिन इस दौरान रेवेन्यू का आंकड़ा अनुमान से कम रहा। हालांकि मार्जिन उम्मीद से कहीं बेहतर रही। कंपनी का ARPU फ्लैट रहा। दूसरी तरफ भविष्य में नुकसान से बचने के लिए वोडाफोन PLC ने वोडाफोन-आइडिया से किनारा किया। इसने कंपनी में अपने निवेश की वैल्यू को जीरो किया। अब वोडाफोन PLC किसी तरह के पेमेंट के लिए जिम्मेदार नहीं होगी। इन दोनों स्टॉक्स पर आज एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TVS ELECTRONICS और CREDITACCESS GRAMIN सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
