Get App

सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर ट्रेडर्स और निवेशक कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

SHREE RENUKA SUGARS पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में आय 2,006 करोड़ रुपये से 27% बढ़कर 2,552 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 163 करोड़ रुपये से 27% बढ़कर 207 करोड़ रुपये रहा। अथानी और मुनोली प्लांट की एथेनॉल उत्पादन क्षमता बढ़ने के साथ ही उत्पादन भी शुरू हो गया है। कुल एथेनॉल उत्पादन क्षमता 720 KLPD से बढ़कर 1,250 KLPD हो जायेगी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 14, 2023 पर 8:48 AM
सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर ट्रेडर्स और निवेशक कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
NYKAA पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल देकर कहा है कि कंपनी Q3 में आय 1,098 करोड़ रुपये से 33% बढ़कर 1,463 करोड़ रुपये रही

महंगाई ने फिर टेंशन बढ़ाया है। जनवरी में खुदरा महंगाई 5.72 % से बढ़कर 6.52 प्रतिशत हुई। खाने पीने की चीजों में उछाल देखने को मिला। आज थोक महंगाई दर के आंकड़ों का बाजार को इंतजार रहेगा। इसके अलावा आज निफ्टी की 5 कंपनियां ONGC, APOLLO HOSP, GRASIM, EICHER MOTORS और ADANI ENTPRISES के नतीजे आयेंगे। वायदा की 11 कंपनियां भी आज अपने रिजल्ट पेश करेंगी। इन सब स्टॉक्स पर बाजार की नजरें होंगी। इसके अलावा सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें CAMPUS ACTIVEWEAR, JINDAL WORLDWIDE सहित जैसे स्टॉक्स शामिल हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. CAMPUS ACTIVEWEAR (RED)

Q3 में मुनाफा 12% घटा, मुनाफा 55 करोड़ रुपये से घटकर 48 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 1% घटा, EBITDA 93 करोड़ रुपये से घटकर 92 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 21.4% से घटकर 19.7% रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें