महंगाई ने फिर टेंशन बढ़ाया है। जनवरी में खुदरा महंगाई 5.72 % से बढ़कर 6.52 प्रतिशत हुई। खाने पीने की चीजों में उछाल देखने को मिला। आज थोक महंगाई दर के आंकड़ों का बाजार को इंतजार रहेगा। इसके अलावा आज निफ्टी की 5 कंपनियां ONGC, APOLLO HOSP, GRASIM, EICHER MOTORS और ADANI ENTPRISES के नतीजे आयेंगे। वायदा की 11 कंपनियां भी आज अपने रिजल्ट पेश करेंगी। इन सब स्टॉक्स पर बाजार की नजरें होंगी। इसके अलावा सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें CAMPUS ACTIVEWEAR, JINDAL WORLDWIDE सहित जैसे स्टॉक्स शामिल हैं।