Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

GLAND PHARMA पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में कंपनी मुनाफा सालाना आधार पर 286 करोड़ रुपये से घटकर 79 करोड़ रुपये रहा। चौथी तिमाही में आय सालाना आधार पर 1,103 करोड़ रुपये से घटकर 785 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA चौथी तिमाही में 348 करोड़ रुपये से घटकर 168 करोड़ रुपये रहा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड May 19, 2023 पर 9:32 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
PI INDUSTRIES पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में मुनाफा 204 करोड़ रुपये से बढ़कर 281 करोड़ रुपये रहा

इंडिगो ने चौथी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किये। कंपनी को करीब 1700 करोड़ घाटे के मुकाबले चौथी तिमाही में 919 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। रेवेन्यू में 77% का उछाल आया जबकि इस दौरान मार्जिन 10 गुना बढ़ी। वहीं दूसरी तरफ United Spirits के Q4 नतीजे उम्मीद से अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 7% बढ़ा। इस दौरान रेवेन्यू फ्लैट रहा। वहीं बाटा के रिजल्ट भी अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी का PROFIT साढ़े 4% और आय 14% बढ़ी। इन सभी स्टॉक्स पर आज फोकस रहेगा। इसके साथ ही सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GLAND PHARMA और HT MEDIA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। डालते हैं इन पर एक नजर-

आशीष वर्मा की टीम

1. GLAND PHARMA (Red)

सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 286 करोड़ रुपये से घटकर 79 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1,103 करोड़ रुपये से घटकर 785 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 348 करोड़ रुपये से घटकर 168 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 31.6% से घटकर 21.5% रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें