इंडिगो ने चौथी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किये। कंपनी को करीब 1700 करोड़ घाटे के मुकाबले चौथी तिमाही में 919 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। रेवेन्यू में 77% का उछाल आया जबकि इस दौरान मार्जिन 10 गुना बढ़ी। वहीं दूसरी तरफ United Spirits के Q4 नतीजे उम्मीद से अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 7% बढ़ा। इस दौरान रेवेन्यू फ्लैट रहा। वहीं बाटा के रिजल्ट भी अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी का PROFIT साढ़े 4% और आय 14% बढ़ी। इन सभी स्टॉक्स पर आज फोकस रहेगा। इसके साथ ही सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GLAND PHARMA और HT MEDIA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। डालते हैं इन पर एक नजर-