Get App

StocK Market: सेंसेक्स 843 अंक टूटा, निफ्टी 17000 के नीचे हुआ बंद, इन शेयरों ने हिट किया 52 वीक हाई

विनोद नायर का कहना है कि बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव और ग्लोबल मंदी की मजबूती होती आशंका के बीच निवेशक जोखिम लेने से बच रहे है

Translated By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 11, 2022 पर 5:39 PM
StocK Market: सेंसेक्स 843 अंक टूटा, निफ्टी 17000 के नीचे हुआ बंद, इन शेयरों ने हिट किया 52 वीक हाई
आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहा है।

भारतीय बाजार में आज लगातार पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली है। कमजोर ग्लोबल संकेतों और सभी सेक्टरों में आई गिरावट के कारण निवेशकों में मंदी का डर घर कर गया है और वो बाजार में जोखिम लेने से बच रहे है। हाल ही में रुस-यूक्रेन की लड़ाई में आई तेजी और बैंक ऑफ इंग्लैंड की तरफ से बॉन्ड खरीद प्रोग्राम को आगे बढ़ाने की खबर के चलते बाजार में दबाव बढ़ा है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 843.79 अंक यानी 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 57,147.32 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 257.45 अंक यानी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 16,983.55 के स्तर पर बंद हुआ है ।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के विनोद नायर का कहना है कि बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव और ग्लोबल मंदी की मजबूती होती आशंका के बीच निवेशक जोखिम लेने से बच रहे है। महंगाई आंकड़ो के आने के पहले निवेशक काफी चौकनें दिख रहे है। जिसके चलते आईटी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजे भी बाजार में जोश भरने में कामयाब नहीं हो रहे है।

ग्लोबल बाजार की तुलना में भारतीय बाजार की मंदी तुलनात्मक रुप से ज्यादा नहीं रही है। एफआईआई की तरफ से आई बिकवाली भी घरेलू निवेशकों की तरफ से हुई खरीदारी ने काफी हद तक भरपाई कर दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें