Get App

Sensex-Nifty में सुबह की गिरावट गहराई, बैंक और आईटी शेयर टूटे, इंडिया VIX 10% चढ़ा

निफ्टी 50 इंडेक्स के सबसे भारी घटक एचडीएफसी बैंक में 0.6 फीसदी की गिरावट आई है। जिससे निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया VIX, जिसे आमतौर पर वोलैटिलिटी का पैमाना कहा जाता है, 10 फीसती से ज्यादा बढ़कर 14.4 पर पहुंच गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 1:01 PM
Sensex-Nifty में सुबह की गिरावट गहराई, बैंक और आईटी शेयर टूटे, इंडिया VIX 10% चढ़ा
कमजोर ग्लोबल प्राइस और अमेरिका-चीन ट्रेड वार से जुड़ी चिंताओं के कारण निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है

16 दिसंबर को दोपहर तक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट और बढ़ गई, आईटी, वित्तीय सेवाओं और दूरसंचार में बिकवाली के चलते बाजार पर दबाव बना है। इस बीच, इंडिया VIX, जिसे आमतौर पर फीयर इंडेक्स या वोलैटिलिटी का पैमाना कहा जाता है, 10 फीसदी से अधिक बढ़कर 14.4 पर पहुंच गया।

दोपहर 12:40 बजे, सेंसेक्स 393 अंक या 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 81,739 पर था। वहीं, निफ्टी 125अंक या 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 24,646 पर नजर रहा था। लगभग 2,043 शेयरों में बढ़त हुई थी, 1,485 शेयरों में गिरावट आई थी और 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार का कहना है कि पिछले दो महीनों में लगातार बिकवाली के बाद दिसंबर में एफआईआई का खरीदार बनना अच्छा संकेत है, लेकिन निवेशकों को यह नहीं मानना ​​चाहिए कि एफआईआई खरीदारी जारी रखेंगे। मजबूत डॉलर और अमेरिका में हाई बांड यील्ड देश में आने वाली विदेशी पूंजी के लिए बाधा बने हुए हैं।

पिछले कारोबारी सत्र में, सेंसेक्स और निफ्टी ने पांच दिन के कंसोलीडेशन को दौर को तोड़कर 1 फीसती की बढ़त के साथ क्लोजिंग की थी जो आर्थिक सुधार को लेकर बढ़ी उम्मीद। ये तेजी वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में सरकारी पूंजीगत व्यय में बढ़त और आरबीआई द्वारा 50 आधार अंकों की सीआरआर कटौती के दम पर आई थी। इसके अलावा, भारत के नवंबर सीपीआई में 5.48 फीसदी की गिरावट ने 2025 में रेपो दर में कटौती की संभावना को बढ़ा दिया है जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें