Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 31 जनवरी को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। हालांकि सेंसेक्स की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। लेकिन कारोबार बढ़ने के साथ इसमें तेजी आई और अंत में दोनों प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स-निफ्टी से अधिक उछाल ब्रॉडर मार्केट में देखने को मिली। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स आज 2.30% बढ़कर बंद हुआ। वहीं मिडकैप इंडेक्स में 1.47 फीसदी की तेजी रही। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, टेलीकम्युनिकेशंस और यूटिलिटीज शेयरों के इंडेक्स में 2 फीसदी से अधिक की तेजी रही। वहीं कमोडिटीज, FMCG, पावर, मेटल और बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी तेजी रही। वहीं दूसरी ओर ऑयल एंड गैस, आईटी और फार्मा शेयरों के इंडेक्स आज गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार में चौतरफा तेजी के चलते निवेशकों ने आज के कारोबार में करीब 20 खरब रुपये या 2 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं।