Sensex-Nifty Green Opening: इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर के ऐलान के चलते आज एशियाई मार्केट में शानदार रौनक है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान और इजरायल पूर्ण युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। इसके चलते घरेलू मार्केट में भी चौतरफा खरीदारी का माहौल है। खरीदारी का यह माहौल हर सेक्टर में है और सभी सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स ग्रीन हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप ₹4.42 लाख करोड़ बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही ₹4.42 लाख करोड़ बढ़ गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 890.55 प्वाइंट्स यानी 1.09% की तेजी के साथ 82,787.34 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 273.80 प्वाइंट्स यानी 1.10% के उछाल के साथ 25,245.70 पर है।
