Sensex-Nifty Opens Green: इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ पर रोक ने दुनिया भर के मार्केट में जोश भर दिया है। भारत में भी घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में करीब दो फीसदी की तेजी आई है। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन है और निफ्टी ऑटो, निफ्टी बैंक और निफ्टी रियल्टी में 2-2 फीसदी से अधिक उछाल है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6.44 लाख करोड़ बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 6.44 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।