स्टॉक मार्केट्स में 9 अक्टूबर को तेजी टिक नहीं पाई। कारोबार के अंत में मार्केट्स के प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। सत्र के दौरान काफी उतारचढ़ाव देखने को मिला। मजबूत खुलने के बाद मार्केट्स के प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बने रहे। आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी का मार्केट्स पर अच्छा असर पड़ा। आरबीआई ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी का रुख नरम किया है। उसने इंटरेस्ट रेट में कमी के भी संकेत दिए हैं। इसका मार्केट्स पर अच्छा असर पड़ा। लेकिन, दोपहर बाद मार्केट्स पर मुनाफावसूली का दबाव दिखा। इससे प्रमुख सूचकांक लाल निशान में आ गए।
