Sensex journey from 10,000 to 70,000: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स एक कारोबारी दिन पहले यानी 3 जुलाई को 80 हजार के पार चला गया था। 10 हजार से 80000 तक पहुंचने में इसने 18 साल का समय लिया यानी 18 साल में इसने 70 हजार प्वाइंट्स का सफर तय किया। इसमें से आखिरी 10 हजार प्वाइंट्स यानी 70 हजार से 80 हजार का सफर तो इसने महज 138 दिनों में तय किया जो सेंसेक्स के लिए सबसे तेज दस हजारी सफर है। एशिया के सबसे पुराने और दुनिया के दसवें सबसे पुराने एक्सचेंज बीएसई पर लिस्टेड 30 सबसे बड़ी कंपनियों के शेयरों की चाल मापने वाले इंडेक्स सेंसेक्स का अब तक का सफर कैसा रहा, इसकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।