Get App

Sensex Journey: 18 साल में 70,000 प्वाइंट्स का सफर, सबसे तेज दस हजारी पड़ाव यह रहा

Sensex journey from 10,000 to 70,000: सेंसेक्स 80 हजार का लेवल छू चुका है। 1978-79 में सेंसेक्स का बेस प्वाइंट 100 था और अब यह 80 हजार के आस-पास है। पहली बार 10 हजार का लेवल इसने फरवरी 2006 को छुआ था और फिर 18 साल में इसने अपने खाते में 70 हजार प्वाइंट्स और जोड़े। चेक करें सेंसेक्स का अब तक का सफर कैसा रहा, इसकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 04, 2024 पर 9:32 AM
Sensex Journey: 18 साल में 70,000  प्वाइंट्स का सफर, सबसे तेज दस हजारी पड़ाव यह रहा
Sensex surges 70000 points in 18 years: सेंसेक्स ने 10 हजार से 80000 तक पहुंचने में 18 साल का समय लिया यानी 18 साल में इसने 70 हजार प्वाइंट्स का सफर तय किया।

Sensex journey from 10,000 to 70,000: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स एक कारोबारी दिन पहले यानी 3 जुलाई को 80 हजार के पार चला गया था। 10 हजार से 80000 तक पहुंचने में इसने 18 साल का समय लिया यानी 18 साल में इसने 70 हजार प्वाइंट्स का सफर तय किया। इसमें से आखिरी 10 हजार प्वाइंट्स यानी 70 हजार से 80 हजार का सफर तो इसने महज 138 दिनों में तय किया जो सेंसेक्स के लिए सबसे तेज दस हजारी सफर है। एशिया के सबसे पुराने और दुनिया के दसवें सबसे पुराने एक्सचेंज बीएसई पर लिस्टेड 30 सबसे बड़ी कंपनियों के शेयरों की चाल मापने वाले इंडेक्स सेंसेक्स का अब तक का सफर कैसा रहा, इसकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।

Sensex: 10 हजार से 20 हजार का सफर, 434 दिनों में

सेंसेक्स ने पहली बार 6 फरवरी 2006 को 10 हजार का लेवल पार किया था। उसके बाद इसे दोगुना होने यानी 20 हजार के लेवल तक पहुंचने में 434 दिन लग गए। उस समय इसका मार्केट कैप 12.6 लाख करोड़ रुपये था। दिलचस्प ये है कि इसके तीन स्टॉक्स-रिलायंस, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप ही अब 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

Sensex: 20 हजार से 30 हजार का सफर, 1822 दिनों में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें