AUTO SALES : पितृपक्ष के बावजूद सितंबर का महीना ऑटो कंपनियों के लिए अच्छा रहा है। सितंबर में ऑटो कंपनियों की बिक्री अनुमान से ज्यादा बढ़ी है। सितंबर में जमकर गाड़ियां बिकी हैं। अबतक आए बिक्री आंकड़े सभी अनुमान से ज्यादा रहे है। सितंबर महीने M&M ने 16 फीसदी ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। बजाज ऑटो की सेल्स भी 20 फीसदी बढ़ी लेकिन अशोक लेलैंड की बिक्री 10 फीसदी घटी है।
