Get App

SFIO ने इंडसइंड बैंक में अकाउंटिंग से जुड़े मामलों की जांच शुरू की

IndusInd Bank ने कहा है कि SFIO ने मामले से जुड़ी कुछ जानकारियां मांगी है। बैंक के इनटर्नल डेरिवेटिव ट्रेड के अकाउंटिंग से जुड़े पहले आए डिसक्लोजर के बाद एसएपआईओ यह जांच कर रहा है। बैंक के इनटर्नल जांच में डेरिवेटिव ट्रेड की अकाउंटिंग में कुछ गड़बड़ियां मिली थीं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 24, 2025 पर 9:10 PM
SFIO ने इंडसइंड बैंक में अकाउंटिंग से जुड़े मामलों की जांच शुरू की
इंडसइंड बैंक का शेयर 24 दिसंबर को 0.12 फीसदी गिरकर 848.90 रुपये पर बंद हुआ।

सीरियस फ्रॉड इनवेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) इंडसइंड बैंक में अकाउंटिंग से जुड़े मामलों की जांच शुरू की है। उसने कंपनीज एक्ट, 2013 के सेक्शन 212 के तहत यह जांच शुरू की है। इंडसइंड बैंक ने 24 दिसंबर को यह जानकारी दी। बैंक ने कहा है कि उसे इस जांच से जुड़ा 23 दिसंबर, 2025 का एक लेटर मिला है।

SFIO ने बैंक से कुछ जानकारियां मांगी है

IndusInd Bank ने कहा है कि SFIO ने मामले से जुड़ी कुछ जानकारियां मांगी है। बैंक के इनटर्नल डेरिवेटिव ट्रेड के अकाउंटिंग से जुड़े पहले आए डिसक्लोजर के बाद एसएपआईओ यह जांच कर रहा है। बैंक के इनटर्नल जांच में डेरिवेटिव ट्रेड की अकाउंटिंग में कुछ गड़बड़ियां मिली थीं। माइक्रोफाइनेंस इंटरेस्ट और फी इनकम से जुड़े भी कुछ मसले सामने आए थे।

ऑडिटर्स की रिपोर्ट के बाद जांच का आदेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें