Get App

शक्तिकांत दास ने तेंदुलकर की तरह लगाया शानदार स्ट्रोक...जानिए इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ने से मार्केट पर पड़ेगा क्या असर

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने 6 अप्रैल को यह साबित कर दिया कि सचिन तेंदुलकर की तरह उनकी निगाहें बॉल पर अच्छी तरह जम चुकी हैं, वह जिस दिशा में चाहें स्ट्रोक लगा सकते हैं। हालांकि, इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाने के उनके फैसले ने मार्केट को चौंकाया है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 06, 2023 पर 2:40 PM
शक्तिकांत दास ने तेंदुलकर की तरह लगाया शानदार स्ट्रोक...जानिए इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ने से मार्केट पर पड़ेगा क्या असर
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इनफ्लेशन के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। MPC ने accommodative Policy वापस लेने के अपने रुख को भी बनाए रखा।

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी ने 6 अप्रैल को चौंकाया है। केंद्रीय बैंक की MPC ने इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला नहीं किया। इससे पहले केंद्रीय बैंक ने लगातार छह बार रेपो रेट बढ़ाया था। हालांकि, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इनफ्लेशन के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। MPC ने accommodative Policy वापस लेने के अपने रुख को भी बनाए रखा। इसका मतलब है कि वह जरूरत पड़ने पर कड़े फैसले ले सकती है। रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब ग्लोलबल इकोनॉमी मुश्किल का सामना कर रही है तब RBI इंडियन इकोनॉमी में माहौल पॉजिटिव बनाए रखना चाहता है।]

RBI के पास दो विकल्प थे

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एमडी निलेश शाह ने कहा, "RBI का इंटरेस्ट रेट वृद्धि पर ब्रेक लगाने का फैसला खराब पिच पर तेंदुलकर के शानदार स्ट्रोक की तरह है। एक बार बॉल पर आंखें जम जाने के बाद तेंदुलकर जहां मर्जी वहा स्ट्रोक लगाते थे। RBI के पास इंटरेस्ट रेट बढ़ाने या नहीं बढ़ाने दोनों ही विकल्प था। ऐसा नहीं है कि इस ब्रेक की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें