Get App

शेयर बाजार में आया असली बेयर मार्केट, निफ्टी अगले 5 साल तक देगा जीरो रिटर्न: शंकर शर्मा

दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने भारतीय शेयर बाजार को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। मुंबई में आयोजित 'मनीकंट्रोल ग्लोबल वेल्थ समिट 2025' कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि Nifty 50 आने वाले 4-5 सालों तक निवेशकों को कोई रिटर्न नहीं देगा और इसकी शुरुआत सितंबर 2024 से ही हो चुकी है। जीक्वांट के फाउंडर ने दावा किया, "भारतीय बाजार में असली बेयर मार्केट आ गया है, खासकर स्मॉल-कैप सेगमेंट में।"

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Mar 08, 2025 पर 1:20 PM
शेयर बाजार में आया असली बेयर मार्केट, निफ्टी अगले 5 साल तक देगा जीरो रिटर्न: शंकर शर्मा
शंकर शर्मा ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में बुल रन का दौर समाप्त हो रहा है

दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने भारतीय शेयर बाजार को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। मुंबई में आयोजित 'मनीकंट्रोल ग्लोबल वेल्थ समिट 2025' कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि Nifty 50 आने वाले 4-5 सालों तक निवेशकों को कोई रिटर्न नहीं देगा और इसकी शुरुआत सितंबर 2024 से ही हो चुकी है। जीक्वांट के फाउंडर ने कहा, "बाजार अगले 5 सालों तक आपकी रुचि बनाए रखेगा।" उन्होंने दावा किया कि भारतीय बाजार में असली बेयर मार्केट आ गया है, खासकर स्मॉल-कैप सेगमेंट में।

शंकर अरोड़ा के साथ इस पैनल डिस्कशन में दिग्गज फंड मैनेजर समीर अरोड़ा भी शामिल थे। अरोड़ा ने जब शर्मा के बारे में कहा कि वे "बेयरिश हैं", तो उन्होंने जवाब दिया, "मेरे पास बेयर मार्केट के पक्ष में कोई दलील नहीं है। मैं स्मॉलकैप शेयरों पर कई सालों से काफी बुलिश था। यह बहुत बढ़िया रहा। लेकिीन पिछले साल मैंने अपना नजरिया बदल लिया था।"

शेयर बाजार में तेजी का दौर खत्म?

शंकर शर्मा ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में बुल रन का दौर समाप्त हो रहा है। उनका कहना था, "बुल मार्केट अपने पांचवें साल में है और हर चीज की एक समयसीमा होता है। भारतीय बाजार में यह सीमा 5 साल की है। अगर बुल बहुत तेज दौड़ चुका है, जैसे कि हमारे स्मॉल-कैप स्टॉक्स में देखने को मिला, तो इसका मतलब है कि वह थकने लगा है और अब मामूली झटकों में भी गिर सकता है। इसलिए मैं साढ़े चार साल तक काफी बुलिश रहा रहा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें