Sharda Cropchem Shares: शारदा क्रॉपकेम लिमिटेड के शेयरों में आज 25 जुलाई को 18% से भी अधिक की तूफानी तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही शेयर का भाव अब 1,083.30 रुपये के नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया है। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है, जो बाजार के अनुमानों से काफी अधिक रहे। शारदा क्रॉपकेम ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसने 143 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 27 करोड़ रुपये था। यानी सालाना आधार पर मुनाफे में पांच गुना से भी अधिक का उछाल।