Get App

Sharda Cropchem Shares: जून तिमाही में 5 गुना बढ़ा शुद्ध मुनाफा, शेयर खरीदने की मची लूट, 18% उछला भाव

IEX Share Price: मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि मार्केट कपलिंग के फैसले का IEX की कमाई पर सीधा असर पड़ सकता है। इससे कंपनी की प्राइस डिस्कवरी और वॉल्यूम आधारित कॉम्पिटिटीव बढ़त समाप्त होने की आशंका जताई जा रही है। IEX के रेवेन्यू का करीब 70% से ज्यादा हिस्सा ट्रांजैक्शन फीस से आता है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में यह फीस कंपनी के कुल रेवेन्यू का लगभग 77% हिस्सा रही थी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 2:50 PM
Sharda Cropchem Shares: जून तिमाही में 5 गुना बढ़ा शुद्ध मुनाफा, शेयर खरीदने की मची लूट, 18% उछला भाव
Sharda Cropchem Shares: पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 32 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है

Sharda Cropchem Shares: शारदा क्रॉपकेम लिमिटेड के शेयरों में आज 25 जुलाई को 18% से भी अधिक की तूफानी तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही शेयर का भाव अब 1,083.30 रुपये के नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया है। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है, जो बाजार के अनुमानों से काफी अधिक रहे। शारदा क्रॉपकेम ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसने 143 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 27 करोड़ रुपये था। यानी सालाना आधार पर मुनाफे में पांच गुना से भी अधिक का उछाल।

वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में इस दौरान 22% का उछाल देखा गया और यह ₹958 करोड़ रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 785 करोड़ रुपये रहा था। जून तिमाही में कंपनी को 73 करोड़ रुपये का विदेशी मुद्रा लाभ हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही में उसे 8 करोड़ का नुकसान हुआ था।

शारदा क्रॉपकेम के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में जून तिमाही के दौरान बड़ा उछाल देखा गया और यह पिछले साल के 77 करोड़ रुपये से बढ़कर 216 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन भी 9.8% से बढ़कर 21.9% पर पहुंच गया, जो कंपनी की कारोबारी दक्षता में सुधार को दिखाता है।

शारदा क्रॉपकेम के कुल रेवेन्यू में एग्रोकेमिकल सेगमेंट का योगदान 86% रहा। वहीं बाकी 14 फीसदी रेवेन्यू नॉन-एग्रोकेमिकल सेगमेंट से आया। कुल वॉल्यूम में 13.2% की सालाना ग्रोथ दर्ज की हई, जिसमें एग्रोकेमिकल वॉल्यूम 11.4% और नॉन-एग्रोकेमिकल वॉल्यूम 59% बढ़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें