Get App

Share Market Crash: शेयर बाजार इन 5 वजहों से क्रैश, सेंसेक्स 823 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 24900 के नीचे

Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार 12 जून को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी अपनी शुरुआती बढ़त को गंवाकर लाल निशान में आ गए। सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से 500 अंकों से अधिक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 25,100 के नीचे आ गया। कमजोर ग्लोबल संकेतों और इजराइल-ईरान के बीच तनाव बढ़ने की नई आशंकाओं ने निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर किया

Vikrant singhअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 3:48 PM
Share Market Crash: शेयर बाजार इन 5 वजहों से क्रैश, सेंसेक्स 823 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 24900 के नीचे
Share Market Falls: ईरान पर इजरायली हमले की आशंका से ग्लोबल स्तर पर निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर रहा

Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 12 जून को बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों शुरुआती कारोबार की बढ़त को गवांकर लाल निशान में आ गए। सेंसेक्स लगभग 823 अंक टूट गया, जबकि निफ्टी 24,900 के नीचे फिसल गया। कमजोर ग्लोबल संकेतों और इजराइल-ईरान के बीच तनाव बढ़ने की नई आशंकाओं ने निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर किया। सेंसेक्स ने सुबह के कारोबार में 145.9 अंकों की बढ़त के साथ 82,661.04 का उच्च स्तर छुआ। वहीं निफ्टी ने 54.8 अंकों की तेजी के साथ 25,196.20 का स्तर पाया। हालांकि थोड़ी ही देर में दोनों इंडेक्स लाल निशान में आ गए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स करीब 823.16 अंक या 1 फीसदी का गोता लगाकर 81,691.98 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 253.20 अंक या 1.01 फीसदी टूटकर 24,888.20 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पर इंफोसिस, इटरनल, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली।

मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस गिरावट के पीछे 5 मुख्य वजहें बताई हैं-

1. अमेरिकी टैरिफ का फिर से खतरा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें