Share Market Today: शेयर बाजार में आज 17 दिसंबर को भारी मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 1,064 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरकर 24,350 के नीचे चला गया। इसके चलते निवेशकों के शेयर बाजार में आज करीब 5 लाख करोड़ रुपये डूब गए। ग्लोबल बाजारों में कमजोर रुख और अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की अहम बैठक से पहले निवेशक आज सतर्क दिखे, जिसके चलते बाजार में बिकवाली दिखी। इसके अलावा क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के चलते विदेशी निवेशकों ने भी ट्रेडिंग कम कर दी है, जिससे बाजार दबाव में रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी आधा फीसदी लुढ़ककर बंद हुए। यहां तक कि बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में रहे। सबसे अधिक गिरावट फाइनेंशियल्स, आईटी, ऑयल एंड गैस सेक्टर में दिखा।
