Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में आज 23 जून की सुबह जब बाजार खुला तो जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। दिन में एक समय सेंसेक्स 918 अंकों तक लुढ़क गया था। लेकिन जैसे जैसे कारोबारी दिन आगे बढ़ा इसमें रिकवरी आती रही। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 511.38 अंक या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 81,896.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 140.50 अंक या 0.56 फीसदी फिसलकर 24,971 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि कारोबार के दौरान यह भी एक समय 24,829 अंकों तक फिसल गया था। पश्चिम एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के चलते निवेशकों ने बिकवाली की।