Get App

शेयर बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 918 अंक तक टूटा फिर संभला, बाजार गिरने के 6 कारण

Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में आज 23 जून को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन जोरदार गिरावट देखने को मिली। पश्चिम एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के चलते निवेशकों ने चौतरफा बिकवाली की। सेंसेक्स 918.50 अंक यानी 1.11% टूटकर 81,489.67 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 283 अंक यानी 1.13% टूटकर 24,829.40 पर आ गया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 5:19 PM
शेयर बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 918 अंक तक टूटा फिर संभला, बाजार गिरने के 6 कारण
Share Market Crash: ब्रेंट क्रूड का भाव लगभग 2% चढ़कर 78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया

Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में आज 23 जून की सुबह जब बाजार खुला तो जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। दिन में एक समय सेंसेक्स 918 अंकों तक लुढ़क गया था। लेकिन जैसे जैसे कारोबारी दिन आगे बढ़ा इसमें रिकवरी आती रही। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 511.38 अंक या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 81,896.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 140.50 अंक या 0.56 फीसदी फिसलकर 24,971 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि कारोबार के दौरान यह भी एक समय 24,829 अंकों तक फिसल गया था। पश्चिम एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के चलते निवेशकों ने बिकवाली की।

निफ्टी पर इंफोसिस, श्रीराम फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और विप्रो जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में 3% तक की गिरावट देखी गई।

शेयर बाजार की इस गिरावट के पीछे 6 बड़े कारण रहे-

1. कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें