Get App

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, ₹1.17 लाख करोड़ डूबे, RBI का फैसला भी नहीं भर पाया जोश

Share Market Today: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बावजूद शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 211 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी 23,600 के नीचे चला गया। इसके चलते निवेशकों के आज करीब 1.17 लाख करोड़ रुपये डूब गए

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 07, 2025 पर 4:04 PM
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, ₹1.17 लाख करोड़ डूबे, RBI का फैसला भी नहीं भर पाया जोश
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 423.80 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बावजूद शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 211 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी 23,600 के नीचे चला गया। इसके चलते निवेशकों के आज करीब 1.17 लाख करोड़ रुपये डूब गए। RBI ने बाजार के अनुमानों के मुताबिक ही ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की। हालांकि इसके बावजूद बैकिंग और फाइनेंशियल शेयरों के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा FMCG, ऑयल एंड गैस और एनर्जी में भी तगड़ी बिकवाली देखने को मिली।

दूसरी ओर टेलीकॉम, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रखा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.68 फीसदी लुढ़क गया।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 197.97 अंक या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 77,860.19 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 43.40 अंक या 0.18 फीसदी लुढ़ककर 23,559.95 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹1.17 लाख करोड़ डूबे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें