Get App

शेयर बाजार इन 5 कारणों से हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 1270 अंक टूटा, निवेशकों के ₹3.5 लाख करोड़ डूबे

Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजारों में आज 30 सितंबर को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 750 अंक लुढ़ककर 84,817 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी भी करीब 200 अंक टूटकर 24,980 के स्तर पर आ गया। इसके चलते कारोबार के पहले घंटे में ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2 लाख करोड़ रुपये घटकर 475.78 लाख करोड़ रुपये पर आ गया

Vikrant singhअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 6:43 PM
शेयर बाजार इन 5 कारणों से हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 1270 अंक टूटा, निवेशकों के ₹3.5 लाख करोड़ डूबे
Share Market Falls: सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग, ऑटो और एनर्जी शेयरों में देखने को मिली

Share Market Falls: शेयर बाजार में आज 30 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स जहां 1,272 अंक या 1.49 फीसदी लुढ़ककर 84,300 के स्तर पर बंद गया। वहीं निफ्टी भी करीब 368 अंक टूटकर 25,810 के स्तर पर आ गया। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब आज दिन भर में करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये घटकर 474.38 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। सबसे अधिक गिरावट बैकिंग, ऑटो और रियल्टी शेयरों में देखने को मिली।

आइए जानते हैं कि आज शेयर बाजार में गिरावट के पीछे 5 प्रमुख कारण क्या रहे-

1. कमजोर ग्लोबल संकेत

ग्लोबल मार्केट्स, खासतौर से एशियाई बाजारों में कमजोरी ने आज शेयर बाजार की चाल को काफी हद तक प्रभावित किया। जापान के निक्केई-225 इंडेक्स में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। यह गिरावट लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनावों में शिगेरू इशिबा की जीत के बाद आई है, जिन्हें जापान का अगला प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है। कोरियाई बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच, अमेरिका के नैस्डैक इंडेक्स में भी थोड़ी गिरावट आई और S&P 500 भी लाल निशान में बंद हुआ। हालांकि डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें