Share Market Falls: शेयर बाजार में आज 30 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स जहां 1,272 अंक या 1.49 फीसदी लुढ़ककर 84,300 के स्तर पर बंद गया। वहीं निफ्टी भी करीब 368 अंक टूटकर 25,810 के स्तर पर आ गया। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब आज दिन भर में करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये घटकर 474.38 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। सबसे अधिक गिरावट बैकिंग, ऑटो और रियल्टी शेयरों में देखने को मिली।
