ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत नजर आ रहा है। जिसका असर भारतीय बाजार पर भी निगेटिव पड़ सकता है। 19 अक्टूबर को मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी और कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही बाजार में तेजी भी बढ़ी लेकिन कारोबारी सत्र के दूसरे पहर में भारतीय बाजार में मुनाफावसूली हावी होती नजर आई और बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 146.59 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 59,107.19 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं 25.30 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17512. 25 के स्तर पर बंद हुआ।
