जून महीने में डेट फंडों से हुई 92,248 करोड़ रुपये की निकासी, इक्विटी की तरफ बढ़ा रुझान
फिक्सड इनकम सिक्योरिटीज पर फोकस करने वाले म्यूचुअल फंडों से जून महीने में 92,248 करोड़ रुपये की भारी निकासी होती दिखी है। Morningstar India की कविता कृष्णन (Kavitha Krishnan) का कहना है कि अनिश्चित मैक्रो इकोनॉमिक स्थितियों, बढ़ती ब्याज दरों, कमोडिटी की कीमतों में बढ़त और मंदी की आशंका के बीच डेट फंडों से भारी निकासी होती नजर आई है।
बता दें कि मई महीने में डेट फंडों से 32,722 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी जबकि अप्रैल महीने में डेट फंडों 54,756 करोड़ रुपये का निवेश आता दिखा था। यह आकंड़े एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (Amfi) के विवरण पर आधारित है।
16 फिक्स़ड इनकम अथवा डेट फंडों में से 14 फंडो से जून तिमाही में नेट निकासी देखने को मिली है। ओवर नाइट लिक्विड और अल्ट्रा शॉर्ट टर्म ड्युरेशन वाले फंडों में सबसे ज्यादा निकासी देखने को मिली है। 10 ईयर गिल्ट फंड और लॉन्ग ड्युरेशन फंड ही ऐसे दो सेगमेंट रहे है जिसमें फंड आता दिखा है।