Closing Bell: सेंसेक्स 508 अंक टूटा, निफ्टी 16,100 के नीचे हुआ बंद, मेटल, आईटी, ऑटो में रहा दबाव - share market live sensex nifty nse bse delta crop nazara mrpl july 12 live news | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JULY 12, 2022/ 3:43 PM

Closing Bell: सेंसेक्स 508 अंक टूटा, निफ्टी 16,100 के नीचे हुआ बंद, मेटल, आईटी, ऑटो में रहा दबाव

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 508.62 अंक यानी 0.94फीसदी की गिरावट के साथ 53,886.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 157.70 अंक यानी 0.97 फीसदी टूटकर 16,058.30 के स्तर पर बंद हुआ

Story continues below Advertisement

Closing Bell- कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में दबाव देखने को मिला और बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल, ऑटो, IT शेयरों में बिकवाली रही जबकि एनर्जी, रियल्टी शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। FMCG, बैंकिंग शेयरों में दवाब रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 508.62 अंक यानी 0.94फीसदी की गिरावट के साथ 53

Stock Market Today Live
JULY 12, 2022 3:41 PM IST
Closing Bell- कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में दबाव देखने को मिला और बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल, ऑटो, IT शेयरों में बिकवाली रही जबकि एनर्जी, रियल्टी शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। FMCG, बैंकिंग शेयरों में दवाब रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 508.62 अंक यानी 0.94फीसदी की गिरावट के साथ 53,886.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 157.70 अंक यानी 0.97 फीसदी टूटकर 16,058.30 के स्तर पर बंद हुआ।
JULY 12, 2022 3:30 PM IST

जून महीने में डेट फंडों से हुई 92,248 करोड़ रुपये की निकासी, इक्विटी की तरफ बढ़ा रुझान

फिक्सड इनकम सिक्योरिटीज पर फोकस करने वाले म्यूचुअल फंडों से जून महीने में 92,248 करोड़ रुपये की भारी निकासी होती दिखी है। Morningstar India की कविता कृष्णन (Kavitha Krishnan) का कहना है कि अनिश्चित मैक्रो इकोनॉमिक स्थितियों, बढ़ती ब्याज दरों, कमोडिटी की कीमतों में बढ़त और मंदी की आशंका के बीच डेट फंडों से भारी निकासी होती नजर आई है।

बता दें कि मई महीने में डेट फंडों से 32,722 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी जबकि अप्रैल महीने में डेट फंडों 54,756 करोड़ रुपये का निवेश आता दिखा था। यह आकंड़े एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (Amfi) के विवरण पर आधारित है।

16 फिक्स़ड इनकम अथवा डेट फंडों में से 14 फंडो से जून तिमाही में नेट निकासी देखने को मिली है। ओवर नाइट लिक्विड और अल्ट्रा शॉर्ट टर्म ड्युरेशन वाले फंडों में सबसे ज्यादा निकासी देखने को मिली है। 10 ईयर गिल्ट फंड और लॉन्ग ड्युरेशन फंड ही ऐसे दो सेगमेंट रहे है जिसमें फंड आता दिखा है।

JULY 12, 2022 3:05 PM IST

Gold Silver Price Today 12 July: कल की तेजी के बाद आज मंगलवार को ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोना, जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 281 रुपये गिरकर 46322 रुपेये पर खुला। वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 107 रुपये गिरकर 50,770 रुपये पर खुला। चांदी का भाव 56,046 रुपये पर खुला। आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,770 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 50,877 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 107 रुपये की गिरावट देखने को मिली। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,567 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,322 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 37,928 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,583 रुपये रहा।

JULY 12, 2022 2:50 PM IST

महंगाई की चिंता के बावजूद CEOs को हैं कमाई और मुनाफे में बढ़ोतरी की उम्मीद: CII पोल

बढ़ती महंगाई के दबाव के बावजूद देश के टॉप चीफ एग्जुक्टिव ऑफिसरों (CEOs) को वर्तमान वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनियों के आय और मुनाफे में बढ़ोतरी की उम्मीद है। यह नतीजे कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (Confederation of Indian Industry(CII)) द्वारा हाल में किए गए एक पोल से निकलकर आए है। इस पोल में शामिल 136 CEOs में से 76 फीसदी का कहना था कि उनकी कंपनियों की रेवेन्यू ग्रोथ रेट वर्तमान वित्त वर्ष की पहली छमाही में 10 फीसदी से ज्यादा रहेगी। जबकि पोल में शामिल 45 फीसदी CEOs का मानना है कि उनकी कंपनियों की रेवेन्यू ग्रोथ की दर 10 फीसदी रहेगी। CII ने 11 जुलाई को जारी अपने प्रेस रिलीज में दी है।

JULY 12, 2022 2:29 PM IST

एडलवाइज म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया फोकस्ड इक्विटी फंड, जानिए इस NFO की खास बातें

Edelweiss Mutual Fund ने मंगलवार (12 जुलाई) को एक फोकस्ड इक्विटी फंड लॉन्च किया। यह स्कीम 25 से 30 कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगी। इनमें बिजनेस-टू-बिजनेस और बिजनेस-टू-कस्टमर सेगमेंट की कंपनियां भी शामिल होंगी। इस NFO में 12 जुलाई से 25 जुलाई तक इनवेस्ट किया जा सकता है। इस स्कीम में डायरेक्ट और रेगुलर दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं।

यह स्कीम पहले से मजबूत ब्रांड्स के साथ ही उभरते ब्रांड वाली कंपनियों के शेयरों में इनवेस्टमेंट के मौके तलाशेगी। यह मार्केट लीडर्स, इनोवेटिव कंपनियों और उभरते मार्केट में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने वाली कंपनियों के शेयरों में भी इनवेस्ट करेगी।

JULY 12, 2022 2:10 PM IST

रुपये में एकसपोरट-इमपोर से रूस, ईरान और पडोसी देशों के साथ रेड होगा आसान, जानिए कैसे बढेगा भारत का दबदबा

भारत के केंदरीय बैंक के आयातकों को रुपये में भुगतान करने और निरयातकों को रुपये में भुगतान लेने की अनुमति देने के फैसले से रूस और दकषिण एशिया के पडोसी देशों के साथ यापार आसान होने की संभावना हैरॉयटर की एक रिपोर के मुताबिक, एकसपर ने कहा कि इससे भारतीय करेंसी के अंतरराषरीयकरण के दीरघकालिक लक को हासिल करने में मदद मिलेगी

सोमवार को रिजर बैंक (RBI) ने कहा कि उसने ततकाल रभाव से भारतीय रुपये (INR) में अंतरराषरीय रेड सेटलमेंट के लिए एक मैकेनिज लागू कर दिया हैआरबीआई ने कहा, “भारत से निरयात पर जोर के साथ वैशविक यापार में बढोतरी को रोतसाहन और भारतीय रुपये में वैशविक रेडिंग कमयुनिटी की बढती दिलचसपी को समरथन देने के रम में, भारतीय रुपये में निरयात/ आयात की इनवॉयसिंग, पेमेंट और सेटलमेंट की अतिरिक यवसथा को लागू करने का फैसला किया गया है।”

यहां पढ पूरी खबर- रुपये में एकसपोरट-इमपोर से रूस, ईरान और पडोसी देशों के साथ रेड होगा आसान, जानिए कैसे बढेगा भारत का दबदबा

JULY 12, 2022 1:42 PM IST

एक्सपोर्ट पर ड्युटी लगाने के सरकार के फैसले से मेटल शेयरों से विदेशी निवेशकों ने निकाले 85 करोड़ डॉलर

मई महीने में सरकार ने घरेलू बाजार में बेसिक कमोडिटी की बढ़ती महंगाई पर नकेल कसने के लिए मेटल के एक्सपोर्ट पर टैक्स लगाने का ऐलान किया था। जिसके चलते एफपीआई की तरफ से कमोडिटी स्टॉक से बाहर निकलने की होड़ सी लगती नजर आई । पिछले 2 महीनों में एफपीआई ने 6,754 यानी करीब 85 करोड़ डॉलर के मेटल शेयरों की बिकवाली की है। सरकार द्वारा स्टील सहित दूसरे मेटल एक्सपोर्ट की नकेल कसने के लिए उठाए गए कदम के चलते मेटल सेक्टर के आउटलुक में नकारात्मक बदलाव हुआ है जिसकी वजह से एफपीआई की तरफ से यह बिकवाली आती दिखी है। बता दें कि मई के आखिरी हिस्से में भारत सरकार ने स्टील सहित आयरन ओर के एक्सपोर्ट पर लगने वाले एक्सपोर्ट ड्युटी में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इसके अलावा सरकार ने स्टील मीलों की उत्पादन लागत घटाने की वजह से कोयले के इंपोर्ट पर लगने वाले इंपोर्ट ड्युटी में भी कटौती की थी।

JULY 12, 2022 1:29 PM IST


पीएम मोदी गिफ्ट सिटी में SGX Nifty फ्यूचर ट्रेडिंग का करेंगे उद्घाटन

शुक्रवार से गुजरात के गांधी नगर स्थित इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर (IFSC)में सिंगापुर एक्सचेंज (SGX) पर निफ्टी फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट की ट्रेडिंग होगी। पीएम मोदी डॉलर आधारित निफ्टी फ्यूचर्स की लॉन्चिंग करेंगे और गांधीनगर स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (गिफ्ट) सिटी (Gujarat International Finance Tec (GIFT) City) में इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का उद्घाटन करेंगे।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि GIFT-IFSC में SGX Nifty फ्यूचर्स का सॉफ्ट लॉन्च होगा। इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक शुरुआती कुछ महीनों के दौरान , SGX Nifty फ्यूचर्स की ट्रेडिंग GIFT-IFSC और SGX पर साथ-साथ होगी। बाद में सिंगापुर से इस प्रोडक्ट की ट्रेडिंग बंद कर दी जाएगी।

JULY 12, 2022 12:55 PM IST

Ahluwalia Contracts को मिला 150 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर 10% भागा

Ahluwalia Contracts के शेयरों में आज यानी 12 जुलाई को सुबह के कारोबार में 10 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने बताया है कि उसको Amity Campus बंगलुरु से एक बड़ा कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला है।कंपनी ने आज जारी अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि उसको बंगलुरु में Amity Campus से संबंधित निर्माण कार्यों के लिए ऋत्नंद बलवेद एजुकेशन फाउंडेशन (Ritnand Balved Education Foundation) से 150 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोश में रहा।

बताते चलें कि वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक कंपनी को 863 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है। फिलहाल 12. 40 बजे के आसपास एनएसई पर Ahluwalia Contracts का शेयर 36.85 रुपये यानी 8.88 फीसदी की बढ़त के साथ 451.75 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं बीएसई पर यह शेयर 37.80 रुपये यानी 9.12 फीसदी की बढ़त के साथ 452.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JULY 12, 2022 12:32 PM IST

Daily Voice : अगर अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ती है तो बाजार में और गिरावट मुमकिन


अमेरिका में अभी तक सिर्फ एक आंकड़ा है जो बिगड़ता नजर नहीं आया है। वो है रोजगार का आंकड़ा। अगर अमेरिका में बेरोजगारी की दर भी बढ़ती नजर आती है तो फिर अभी तक सिर्फ विचारों में घूम रही मंदी हकीकत बनती नजर आने लगेगी। ऐसा होने पर बाजार में और गिरावट देखने को मिलेगी। Ambit Asset Management के सीईओ सुशांत भंसाली ने ये बातें मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कहीं।

ऑटो सेक्टर पर बात करते हुए सुशांत भनसाली ने कहा कि चिप शॉर्टेज की समस्या सुलझती नजर आ रही है। जिससे कंपनियों के उत्पादन और नए लॉन्च को लेकर अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। इस समय ऑटो कंपनियों के फंडामेंटल्स काफी अच्छे दिख रहे हैं। वर्तमान में इस सेक्टर के लिए खराब बातों की तुलना में अच्छी बातें ज्यादा नजर आ रही हैं।

क्या बाजार में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है? इस सवाल का जवाब देते हुए सुशांत भनसाली ने कहा कि पिछले 6 महीनों की तुलना में वोलैटिलिटी कम हुई है। लेकिन अगर अमेरिका में बेरोजगारी की दर भी बढ़ती नजर आती है तो फिर अभी तक सिर्फ विचारों में घूम रही मंदी हकीकत बनती नजर आने लगेगी। ऐसा होने पर बाजार में और गिरावट देखने को मिलेगी। भारतीय बाजार 18.5 गुने पर अपने लंबी अवधि के औसत से नीचे दिख रहे हैं। जिसको देखते हुए वैल्यूएशन के नजरिए से बाजार अच्छा दिख रहा है।

पूरी खबर यहां पढ़ें- Daily Voice : अगर अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ती है तो बाजार में और गिरावट मुमकिन

JULY 12, 2022 12:17 PM IST

HFCL के शेयर में 6% की दमदार रैली, 59 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने से बढ़ी खरीदारी

ऑप्टिकल फाइबर केबिल बनाने वाली एचएफसीएल के शेयर में मंगलवार, 12 जुलाई को 6 फीसदी की तगड़ी रैली दर्ज की गई। दरअसल, कंपनी को भारत में एक टेलिकॉम कंपनी से 59.22 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद शेयर में खरीदारी देखने को मिल रही है।

HFCL ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, “देश की एक अग्रणी टेलिकॉम ऑपरेटर ने विभिन्न सर्किलों में अपने फाइबर टू द होम (FTTH) नेटवर्क और लंबी दूरी के फाइबर नेटवर्क परचेज ऑर्डर जारी किया है।

JULY 12, 2022 11:57 AM IST

Crude Price: चीन दुनिया का सबसे बड़ा क्रूड इंपोर्टर है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वहां कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लिहाजा सरकार ने वहां संक्रमण पर काबू पाने के लिए नई पाबंदियां लगा दी हैं जिससे क्रूड की डिमांड घट गई है। दुनिया के सबसे बड़े इंपोर्टर ने कच्चा तेल खरीदना कम किया तो इसका असर क्रूड के भाव पर पड़ा। डिमांड घटने से मंगलवार को क्रूड की कीमतों में नरमी नजर आई। सितंबर के लिए ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.47 डॉलर यानी 1.4% गिरकर 105.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गयाहै। वहीं यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (U.S. West Texas Intermediate crude) का अगस्त फ्यूचर्स 1.59 डॉलर यानी 1.5% नीचे 102.50 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है।

JULY 12, 2022 11:33 AM IST

L&T ने 1,100% डिविडेंड के लिए तय की रिकॉर्ड डेट

कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro Ltd) 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रस्तावित 1100 फीसदी यानी 22 रुपये के डिविडेंड के लिए 22 जुलाई, 2022 की रिकॉर्ड डेट (record date) तय की है। यदि एजीएम में डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है तो 8 अगस्त, 2022 को या उससे पहले इसका भुगतान कर दिया जाएगा। एक एक्सचेंज फाइलिंग में एलएंडटी ने कहा, कंपनी ने 31 मार्च, 2022 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू शेयर के लिए 22 रुपये प्रति शेयर प्रस्तावित डिविडेंड हासिल करने के इलिजिबिल शेयरहोल्डर तय करने को 22 जुलाई, 2022 को रिकॉर्ड डेट तय की है।

पूरी खबर यहां पढें- L&T ने 1,100% डिविडेंड के लिए तय की रिकॉर्ड डेट, क्या आपको इस शेयर पर लगाना चाहिए दांव?

JULY 12, 2022 11:15 AM IST

CLSA की APOLLO HOSPITALS पर राय

सीएलएसए ने APOLLO HOSPITALS पर Outperform रेटिंग दी है और इस स्टॉक के लिए 4,470 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मध्यम अवधि के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस बरकरार है। सालाना आधार पर ऑफलाइन फार्मेसीमें 20% रेवेन्यू ग्रोथ की संभावना है। कैश फ्लो से डिजिटल बिजनेस में निवेश में मदद मिलेगी। FY24 में डिजिटल बिजनेस में 400 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है।

JULY 12, 2022 10:54 AM IST

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नंदीश शाह आज को दो बॉय कॉल जिनमें अगले 3-4 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

Union Bank of India: Buy | LTP: Rs 36.55 |यूनियन बैंक में 34.5 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 40-42 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 9-15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

SP Apparels: Buy | LTP: Rs 380 |एसपी अपेरल्स में 355 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 420-440 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 11-16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Hitachi Energy India: Buy | LTP: Rs 3,470 |हिटाची एनर्जी इंडिया में 3300 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 3750-3900 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 8-12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

पूरी खबर यहां पढ़े- शॉर्ट टर्म में जोरदार रिटर्न के लिए मिड और स्मॉल कैप पर करें फोकस : नंदीश शाह

JULY 12, 2022 10:38 AM IST

डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तरों पर रुपया, जानिए क्या है करेंट भाव

आज यानी मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया अपने नए रिकॉर्ड लो पर जाता नजर आया। आज की शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटकर 79.58 के स्तर पर जाता नजर आया। घरेलू शेयर बाजार की कमजोरी, एफआईआई की लगातार जारी बिकवाली और ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ से जुड़ी चिंताएं रुपये पर अपना दबाव बना रही है। फिलहाल 10.30 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 79.61 के स्तर पर जाता नजर आया।

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे कमजोर होकर 79.44 के मुकाबले 79.51 के स्तर पर खुला। बता दें कि सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 79.44 के स्तर पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 79.55 का हाई और 79.62 का निचला स्तर देखने को मिला। इस बीच गिरते रुपए को संभालने के लिए RBI ने एक और कदम उठाया है। अब पार्टनर कंट्री के साथ इंटरनेशनल ट्रेड में रुपए से पेमेंट सेटलमेंट कर सकते हैं। विदेशों में Vostro Accounts के जरिये पेमेंट होगी।

JULY 12, 2022 10:23 AM IST

इस मल्टीबैगर शेयर ने 5 साल में दिया 300% रिटर्न, ब्रोकरेज अभी भी क्यों दे रहे खरीदारी की सलाह?

दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर निवेशकों को रिटर्न दिलाने के लिहाज से बीते कई साल से भरोसेमंद बना हुआ है। यह शेयर बीते पांच साल में 300 फीसदी से ज्यादा, तीन साल में 190 फीसदी और एक साल में लगभग 18 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। खास बात यह है कि इस शेयर पर अभी भी ब्रोकरेज हाउसेज का भरोसा बरकरार है।जानी मानी ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल (IDBI Capital) ने रिटेल स्टोर चेन डीमार्ट (DMart) की मालिक और ऑपरेटर अवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर के लिए 4,571 रुपये के टारगेट के साथ खरीद की सलाह दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक, Avenue Supermarts के जून, 2022 में समाप्त तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं।आईडीबीआई कैपिटल के मुताबिक, इसमें एक साल में 15 फीसदी के रिटर्न की पूरी संभावना है।मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 11 फीसदी नीचे 3,500 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ स्टॉक के लिए ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है।प्रभुदास लीलाधर ने स्टॉक के लिए ‘खरीद’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा, महंगाई के दबाव के बावजूद डीमार्ट ने पुराने स्टोर्स की तुलना में डिसक्रेशनरी प्रोडक्ट्स की वैल्यू ग्रोथ में पॉजिटिव वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की है।

JULY 12, 2022 10:03 AM IST

Cryptocurrency Prices Today 12 July2022: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज गिरावट नजर आ रही है। बिटकॉइन 20000 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन 3 फीसदी की गिरावट के साथ 19,925 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन से नीचे रहा। एक्सपर्ट के मुताबिक बिटकॉइन बीते हफ्ते में 19000 डॉलर और Ethereum 1100 डॉलर के आसपास आ गया है। Ethereum में 8 जुलाई के बाद स गिरावट देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट के मुताबिक अगर इसका लेवल 1,140 डॉलर से नीचे आ गया तो ये 900 डॉलर के नीचे भी जा सकता है। वहीं, बिटकॉइन की कीमतों में इस साल 56 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नवंबर, 2021 में बिटकॉइन ने 69,900 डॉलर का उच्चतम स्तर छुआ लेकिन इसके बाद से बिटकॉइन में गिरावट जारी है।

JULY 12, 2022 9:51 AM IST

KALYAN JEWELLERS पर फोकस

दिवाली से पहले उत्तर, पश्चिम और पूर्वी क्षेत्र में स्टोर बढ़ाएगी। कंपनी की 10 नए स्टोर लॉन्च करने की योजना है। दिवाली और शादी के सीजन से पहले स्टोर लॉन्च करेगी । कंपनी अब टियर-2, टियर -3 शहरों पर फोकस करेगी। नॉन-साउथ मार्केट से आय में योगदान बढ़ाने पर जोर है।
नॉन-साउथ मार्केट से कंपनी की आय में 35% योगदान है।

JULY 12, 2022 9:40 AM IST

Petrol Diesel Price 12 July: आज लगातार 52वें दिन पेट्रोल -डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही। करीब डेढ़ महीने से दाम स्थिर बने हुए हैं। हालांकि, कच्चे तेल के कीमतों में थोड़ी गिरावट जरूर आई है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।

JULY 12, 2022 9:20 AM IST

सरकार 15 जुलाई को चार गिल्टों के 32000 करोड़ रुपये की करेगी नीलामी

वित्त मंत्रालय ने 11 जुलाई को बताया है कि भारत सरकार 15 जुलाई को चार गिल्ट के 32000 करोड़ रुपये की नीलामी करेगी। इस बारे में जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक इस नीलामी में 9000 करोड़ रुपए की 7.38 फीसदी ब्याज दर और 2027 में मैच्योर होने वाली सरकारी प्रतिभूतियां (Government Security),4000 करोड़ रुपए के 2028 में मैच्योर होने वाले भारत सरकार के फ्लोटिंग रेट बॉन्ड, 10000 करोड़ रुपए की 7.54 फीसदी ब्याज दर और 2036 में मैच्योर होने वाली सरकारी प्रतिभूतियां (Government Security) और 9000 करोड़ रुपए की 6.99 फीसदी ब्याज दर और 2051 में मैच्योर होने वाली सरकारी प्रतिभूतियां शामिल हैं। वित्त मंत्रालय ने कहा कि 2027, 2028 और 2036 गिल्ट की नीलामी "यूनिफॉर्म प्राइस मेथड" के जरिए होगी, जबकि 2051 गिल्ट की नीलामी "मल्टीपल प्राइस मेथड" के जरिए की जाएगी।

JULY 12, 2022 9:20 AM IST

Market Opens: बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। निफ्टी 16100 के आसपास खुला है। 09:16 बजे के आसपास सेंसेक्स 304.32 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 54090.91 के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि 101 अंक यानी 0.62 फीसदी टूटकर 16115 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JULY 12, 2022 9:05 AM IST


Market at Pre-Open- प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई। 09:04 बजे के आसपास सेंसेक्स 24.49 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 54,370.74 के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि 65.75 अंक यानी 0.41 फीसदी टूटकर 16124.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JULY 12, 2022 8:59 AM IST

बाजार पर रुपक डे की क्या है राय

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि जब तक निफ्टी 16000 के ऊपर बना हुआ है तब तक बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना रहेगा। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16300 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अब निफ्टी के लिए 16138, पर पहला और 16060 पर दूसरा सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 16271 और 16326 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

JULY 12, 2022 8:54 AM IST

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि नियर फ्यूचर में बाजार एक दायरे में घूमता दिखेगा। ट्रेडर्स के लिए 16100 के स्तर पर सपोर्ट और 16300 के स्तर पर रजिस्टेंस देखने को मिल रहा है। जब तक निफ्टी 16100 के ऊपर बना हुआ है तब तक इसमें तेजी की संभावना बनी रहेगी और निफ्टी हमें 16300-16350 की ओर जाता दिखेगा। वहीं अगर ये 16100 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें 16050 का स्तर देखने को मिल सकता है।

शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि निफ्टी में अब 16000-16275 के रेंज में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। जब तक निफ्टी 16000 के ऊपर बना रहेगा इसमें 16500 के स्तर तक जाने की संभावना बनी रहेगी। वहीं, निफ्टी के 16000 के नीचे फिसलने पर इसमें और गिरावट आ सकती है।

JULY 12, 2022 8:46 AM IST

आज आने वाले नतीजे

आज HCL Technologies, Delta Corp, Anand Rathi Wealth, Artson Engineering, Sterling and Wilson Renewable Energy, Trident Texofab, Virinchi, Goa Carbon, Plastiblends India, Roselabs Finance, Shree Ganesh Remedies और Swiss Military Consumer Goods के 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

JULY 12, 2022 8:33 AM IST

FII और DII आंकड़े

11 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 170.51 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 296.99 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, F&O में FIIs 1703.05 करोड़ रुपए के नेट बायर रहे। FIIs ने इंडेक्स फ्यूचर्स में 524.88 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इंडेक्स ऑप्शंस में 2714.20 करोड़ रुपए की खरीदारी की। FIIs ने स्टॉक फ्यूचर्स में 560.18 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, स्टॉक ऑप्शंस में 73.91 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

JULY 12, 2022 8:31 AM IST

दूसरे देशों से अब रुपए में पेमेंट सेटलमेंट

गिरते रुपए को संभालने के लिए RBI ने एक और कदम उठाया है। अब पार्टनर कंट्री के साथ इंटरनेशनल ट्रेड में रुपए से पेमेंट सेटलमेंट कर सकते हैं। विदेशों में Vostro Accounts के जरिये पेमेंट होगी।

JULY 12, 2022 8:25 AM IST

कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग पर आज GoM बैठक

कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की आज अहम बैठक होगी। GST दरों में बदलाव पर फैसला हो सकता है । डेल्टा और नजारा पर नजर रखें।

JULY 12, 2022 8:24 AM IST

महंगाई घटने, IIP बढ़ने का अनुमान

आज IIP और रिटेल महंगाई के आंकड़े आएंगे । जून में रिटेल महंगाई 7.04% से घटकर 7.03% संभव है। वहीं मई में IIP ग्रोथ, 7.1% से बढ़कर 20.6% होने का अनुमान है।

JULY 12, 2022 8:22 AM IST

कल कैसी रही थी बाजार की चाल

कल Sensex 87 अंकों की गिरावट के साथ 54,395 के स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन इसमें कल निचले स्तरों से 300 से ज्यादा अंकों की शानदार रिकवरी देखने को मिली थी। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, मेटल, फार्मा और चुनिंदा एफएमसीजी शेयरों में अच्छी तेजी आई थी। कल के कारोबार में निफ्टी 4.6 अंक गिरकर 16,216 पर बंद हुआ था और डेली चार्ट पर ओपनिंग से ऊपर की क्लोजिंग देते हुए एक बुलिश कैंडल बनाया था।

JULY 12, 2022 8:20 AM IST

एशिया, SGX NIFTY और US मार्केट में कमजोरी

ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत नहीं हैं। एशिया में कमजोरी देखने को मिल रही है जबकि SGX NIFTY और US FUTURES भी आधा परसेंट तक फिसले है। वहीं महंगाई बढ़ने की टेंशन से कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे।

JULY 12, 2022 8:20 AM IST

Stock Market Today Live- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।