कारोबार के अंत में सेंसेक्स 508.62 अंक यानी 0.94फीसदी की गिरावट के साथ 53,886.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 157.70 अंक यानी 0.97 फीसदी टूटकर 16,058.30 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell- कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में दबाव देखने को मिला और बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल, ऑटो, IT शेयरों में बिकवाली रही जबकि एनर्जी, रियल्टी शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। FMCG, बैंकिंग शेयरों में दवाब रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 508.62 अंक यानी 0.94फीसदी की गिरावट के साथ 53
Closing Bell- कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में दबाव देखने को मिला और बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल, ऑटो, IT शेयरों में बिकवाली रही जबकि एनर्जी, रियल्टी शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। FMCG, बैंकिंग शेयरों में दवाब रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 508.62 अंक यानी 0.94फीसदी की गिरावट के साथ 53,886.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 157.70 अंक यानी 0.97 फीसदी टूटकर 16,058.30 के स्तर पर बंद हुआ।
एशिया, SGX NIFTY और US मार्केट में कमजोरी
ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत नहीं हैं। एशिया में कमजोरी देखने को मिल रही है जबकि SGX NIFTY और US FUTURES भी आधा परसेंट तक फिसले है। वहीं महंगाई बढ़ने की टेंशन से कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे।
दूसरे देशों से अब रुपए में पेमेंट सेटलमेंट
गिरते रुपए को संभालने के लिए RBI ने एक और कदम उठाया है। अब पार्टनर कंट्री के साथ इंटरनेशनल ट्रेड में रुपए से पेमेंट सेटलमेंट कर सकते हैं। विदेशों में Vostro Accounts के जरिये पेमेंट होगी।
कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग पर आज GoM बैठक
कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की आज अहम बैठक होगी। GST दरों में बदलाव पर फैसला हो सकता है । डेल्टा और नजारा पर नजर रखें।
महंगाई घटने, IIP बढ़ने का अनुमान
आज IIP और रिटेल महंगाई के आंकड़े आएंगे । जून में रिटेल महंगाई 7.04% से घटकर 7.03% संभव है। वहीं मई में IIP ग्रोथ, 7.1% से बढ़कर 20.6% होने का अनुमान है।
आज आएंगे HCL टेक के नतीजे
आज HCL टेक के नतीजे आएंगे । DOLLER रेवेन्यू 1% से ज्यादा बढ़ सकता है लेकिन मुनाफे में 8% की गिरावट संभव है। मार्जिन पर भी हल्का दबाव संभव है।