सितंबर एक्सपायरी के दिन बाजार ऊपरी स्तर से फिसला। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बाद भी बाजार में गिरावट नजर आई। आज IT, एनर्जी, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं सितंबर बिक्री आंकड़े से पहले ऑटो सेक्टर में दबाव नजर आया। हालांकि आज भी फार्मा, FMCG, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे।