Get App

Closing Bell: लगातार सातवें दिन गिरकर बंद हुआ बाजार, निफ्टी 16,818 और सेंसेक्स 56,409.96 पर बंद

एक्सपायरी के दिन IT, एनर्जी, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखने को मिली को मिली जबकि फार्मा, FMCG, रियल्टी शेयरों में आज भी खरीदारी देखने को मिली। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 29, 2022 पर 5:09 PM
Closing Bell: लगातार सातवें दिन गिरकर बंद हुआ बाजार, निफ्टी 16,818 और सेंसेक्स  56,409.96 पर बंद
आज निफ्टी 41 प्वाइंट गिरकर 16,818 पर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स 188 प्वाइंट गिरकर 56,410 पर बंद हुआ

सितंबर एक्सपायरी के दिन बाजार ऊपरी स्तर से फिसला। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बाद भी बाजार में गिरावट नजर आई। आज IT, एनर्जी, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं सितंबर बिक्री आंकड़े से पहले ऑटो सेक्टर में दबाव नजर आया। हालांकि आज भी फार्मा, FMCG, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार लुढ़क गया। निफ्टी 41 प्वाइंट गिरकर 16,818 पर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स 188 प्वाइंट गिरकर 56,410 पर बंद हुआ। हालांकि रुपये के मोर्चे पर राहत नजर आई। रुपया आज 8 पैसे मजबूत होकर 81.86/$ पर बंद होने में कामयाब रहा।

3.25 pm

IOC को FINANCE COMPANY गठित करने के लिए बोर्ड से मिली मंजूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें