Get App

Share Market News: Q2 में रेवेन्यू डबल, BSE 500 की इन सात कंपनियों का धमाका

Share Market News: स्टॉक मार्केट में शेयरों का परफॉरमेंस कैसा रहेगा, यह कंपनी के कारोबार पर निर्भर करता है। BSE पर लिस्टेड 500 कंपनियों के इंडेक्स BSE 500 में शामिल स्टॉक्स की बात करें तो इसमें लिस्टेड सात कंपनियां ऐसी हैं जिनका सितंबर तिमाही में रेवेन्यू दोगुने से अधिक बढ़ गया। यहां इन कंपनियों के बारे में जानकारी दी जा रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 21, 2023 पर 6:06 PM
Share Market News: Q2 में रेवेन्यू डबल, BSE 500 की इन सात कंपनियों का धमाका
BSE 500 पर लिस्टेड गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties), पीवीआर आईनॉक्स (PVR Inox), वेलस्पन (Welspun), नाटको फार्मा (Natco Pharma), स्वान एनर्जी (Swan Energy), स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी (Sterling and Wilson Renewable Energy) और बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) का सितंबर तिमाही में रेवेंयू दोगुने से अधिक बढ़ा है।

Share Market News: स्टॉक मार्केट में शेयरों का परफॉरमेंस कैसा रहेगा, यह कंपनी के कारोबार पर निर्भर करता है। BSE पर लिस्टेड 500 कंपनियों के इंडेक्स BSE 500 में शामिल स्टॉक्स की बात करें तो इसमें लिस्टेड सात कंपनियां ऐसी हैं जिनके लिए कारोबार के मामले में चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2023 बहुत शानदार रही। सितंबर तिमाही में इन कंपनियों का रेवेन्यू  100 फीसदी यानी दोगुने से अधिक बढ़ गया। इसमें प्रॉपर्टी सेक्टर से लेकर रिन्यूएबल एनर्जी और फार्मा सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। यहां इन कंपनियों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

Godrej Properties

पिछले कुछ वर्षों से लक्जरी घर बनाने वाली गोदरेज के प्री-बुकिंग और सेल्स में तगड़ा रुझान दिखा। लक्जरी घरों के साथ एक बात ये है कि ब्याज दरों में उछाल का आमतौर पर इसकी मांग पर खास असर नहीं पड़ता है। ऐसे में यह कंपनी किफायती घर बनाने वाली कंपनियों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। सितंबर तिमाही में इसकी बिक्री दोगुनी से अधिक हो गई लेकिन प्रॉफिट में गिरावट रही। सितंबर तिमाही में कंपनी ने 5,034 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड सेल्स की जो सालाना आधार पर 109 फीसदी अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें