Share Market News: स्टॉक मार्केट में शेयरों का परफॉरमेंस कैसा रहेगा, यह कंपनी के कारोबार पर निर्भर करता है। BSE पर लिस्टेड 500 कंपनियों के इंडेक्स BSE 500 में शामिल स्टॉक्स की बात करें तो इसमें लिस्टेड सात कंपनियां ऐसी हैं जिनके लिए कारोबार के मामले में चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2023 बहुत शानदार रही। सितंबर तिमाही में इन कंपनियों का रेवेन्यू 100 फीसदी यानी दोगुने से अधिक बढ़ गया। इसमें प्रॉपर्टी सेक्टर से लेकर रिन्यूएबल एनर्जी और फार्मा सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। यहां इन कंपनियों के बारे में जानकारी दी जा रही है।