Share Market Next Week: बाजार ने आखिरी घंटे में जबरदस्त रिकवरी दिखाते हुए सेंसेक्स 193 पॉइंट बढ़कर 83,433 और निफ्टी 56 पॉइंट उछलकर 25,461 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी 240 पॉइंट की तेजी के साथ 57,032 पर पहुंचा। मिडकैप इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ 59,678 पर बंद हुआ। वहीं, तेल-गैस, IT, रियल्टी, फार्मा, PSE और FMCG सेक्टर्स मजबूत रहे, जबकि मेटल और ऑटो शेयर दबाव में रहे। सेंसेक्स के 30 में से 20 और निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में खरीदारी रही।