Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार 11 जून को मजबूत रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 450 अंक उछलकर 82,746.56 के उच्च स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 25,200 के स्तर के पार निकलकर 25,220.40 तक चढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, NTPC और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी के चलते शेयर बाजार को मजबूती मिली। सबसे अधिक खरीदारी ऑयल एंड गैस और एनर्जी शेयरों में देखने को मिली।
