Get App

Share Markets: शेयर बाजार इन 6 वजहों से दौड़ा, सेंसेक्स दिन के लो से 450 अंक उछला, निफ्टी भी 25200 के पार

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार 11 जून को मजबूत रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 450 अंक उछलकर 82,746.56 के उच्च स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 25,200 के स्तर के पार निकलकर 25,220.40 तक चढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, NTPC और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी के चलते शेयर बाजार को मजबूती मिली

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 2:12 PM
Share Markets: शेयर बाजार इन 6 वजहों से दौड़ा, सेंसेक्स दिन के लो से 450 अंक उछला, निफ्टी भी 25200 के पार
Share Markets: विदेशी निवेशक लगातार पांच दिनों से भारतीय बाजार में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार 11 जून को मजबूत रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 450 अंक उछलकर 82,746.56 के उच्च स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 25,200 के स्तर के पार निकलकर 25,220.40 तक चढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, NTPC और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी के चलते शेयर बाजार को मजबूती मिली। सबसे अधिक खरीदारी ऑयल एंड गैस और एनर्जी शेयरों में देखने को मिली।

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शेयर बाजार में इस तेजी के पीछे 6 मुख्य कारण रहे-

1. अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता

अमेरिका और चीन के अधिकारियों ने टैरिफ को लेकर जारी बातचीत को फिर से पटरी पर लाने को लेकर सहमति जताई है। इससे शेयर बाजार ने राहत की सांस ली है। लंदन में हुई दो दिवसीय बैठक के बाद दोनों पक्षों ने कुछ निर्यात प्रतिबंधों को हटाने पर भी सहमति जताई है। इस खबर से शेयर मार्केट का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें