Share Market Update: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद गुरुवार 21 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार सहमे हुए दिखाई दिए। सेंसेक्स जहां 570 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फिसलकर 19,750 के नीचे आ गया। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के इंडेक्स भी 1 फीसदी से अधिक लुढ़क गए। इसके चलते निवेशकों के शेयर बाजार में आज करीब 2.5 लाख करोड़ डूब गए। यह लगातार तीसरा दिन है, जब शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी आज लाल निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली दिखी।