Get App

Share Market: निवेशकों के ₹2.5 लाख करोड़ स्वाहा, यूएस फेड के फैसले से सहमा बाजार

Share Market Update: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद गुरुवार 21 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार सहमे हुए दिखाई दिए। सेंसेक्स जहां 570 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फिसलकर 19,750 के नीचे आ गया। इसके चलते निवेशकों के शेयर बाजार में आज करीब 2.5 लाख करोड़ डूब गए

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 21, 2023 पर 3:53 PM
Share Market: निवेशकों के ₹2.5 लाख करोड़ स्वाहा, यूएस फेड के फैसले से सहमा बाजार
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 318.06 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Update: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद गुरुवार 21 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार सहमे हुए दिखाई दिए। सेंसेक्स जहां 570 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फिसलकर 19,750 के नीचे आ गया। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के इंडेक्स भी 1 फीसदी से अधिक लुढ़क गए। इसके चलते निवेशकों के शेयर बाजार में आज करीब 2.5 लाख करोड़ डूब गए। यह लगातार तीसरा दिन है, जब शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी आज लाल निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली दिखी।

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 570.60 अंक या 0.85 फीसदी गिरकर 66,230.24 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 152.25 अंक या 0.77% फीसदी नीचे आकर 19,749.15 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹2.45 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 21 सितंबर को घटकर 318.06 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 20 सितंबर को 320.51 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.45 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.45 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें