Get App

Share Market: शेयर बाजार में आज निवेशकों की चांदी, एक दिन में कमाया ₹2.34 लाख करोड़ का मुनाफा

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजारों में आज यानी सोमवार 8 मई को जबरदस्त तेजी का माहौल रहा। सेंसेक्स जहां 710 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18,250 के पार जाकर बंद हुआ। सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, फाइनेंशियल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में देखने को मिली। इस चौतरफा तेजी के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों की संपत्ति करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई

Vikrant singhअपडेटेड May 08, 2023 पर 4:07 PM
Share Market: शेयर बाजार में आज निवेशकों की चांदी, एक दिन में कमाया ₹2.34 लाख करोड़ का मुनाफा
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 276.12 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजारों में आज यानी सोमवार 8 मई को जबरदस्त तेजी का माहौल रहा। सेंसेक्स जहां 710 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18,250 के पार जाकर बंद हुआ। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, फाइनेंशियल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में देखने को मिली। लगभग सभी सेक्टर्स के इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमश: 0.94% और 0.56% की बढ़त के साथ बंद हुए। इस चौतरफा तेजी के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों की संपत्ति करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 709.96 अंक या 1.16% फीसदी की तेजी के साथ 61,764.25 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 195.40 अंक या 1.08% फीसदी उछलकर 18,264.40 के स्तर पर पहुंच गया।

निवेशकों को 2.34 लाख करोड़ का मुनाफा

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 8 मई को बढ़कर 276.12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 5 मई को 273.78 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें