Share Market Close: भारतीय शेयर बाजारों में आज यानी सोमवार 8 मई को जबरदस्त तेजी का माहौल रहा। सेंसेक्स जहां 710 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18,250 के पार जाकर बंद हुआ। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, फाइनेंशियल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में देखने को मिली। लगभग सभी सेक्टर्स के इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमश: 0.94% और 0.56% की बढ़त के साथ बंद हुए। इस चौतरफा तेजी के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों की संपत्ति करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।