Share Market Today: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आज 14 नवंबर को गिरावट के साथ खिले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों तक लुढ़ककर 84,142.75 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी करीब 100 अंकों का गोता लगाकर 25,766 के स्तर पर आ गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का बिहार चुनाव के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क आ रहा है। हालांकि एग्जिट पोल्स NDA की आरामदायक जीत के संकेत दे रहे हैं, लेकिन बाजार सतर्क बना हुआ है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ग्लोबल मार्केट्स कमजोर संकेतों ने भी मार्केट के सेंटीमेंट को कमजोर गिरावट देखने को मिली।
