Get App

Share Market: बिहार चुनाव के नतीजों से पहले गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, ये हैं कारण

Share Market Today: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आज 14 नवंबर को गिरावट के साथ खिले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों तक लुढ़ककर 84,142.75 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी करीब 100 अंकों का गोता लगाकर 25,766 के स्तर पर आ गया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 9:44 AM
Share Market: बिहार चुनाव के नतीजों से पहले गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, ये हैं कारण
Share Markets: शुरुआती कारोबार में बाजार के अधिकतर सेक्टर लाल निशान में थे

Share Market Today: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आज 14 नवंबर को गिरावट के साथ खिले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों तक लुढ़ककर 84,142.75 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी करीब 100 अंकों का गोता लगाकर 25,766 के स्तर पर आ गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का बिहार चुनाव के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क आ रहा है। हालांकि एग्जिट पोल्स NDA की आरामदायक जीत के संकेत दे रहे हैं, लेकिन बाजार सतर्क बना हुआ है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ग्लोबल मार्केट्स कमजोर संकेतों ने भी मार्केट के सेंटीमेंट को कमजोर गिरावट देखने को मिली।

सुबह 9:25 बजे के करीब, सेंसेक्स 286.79 अंक या 0.34% गिरकर 84,191.88 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 81.55 अंक या 0.32% फिसलकर 25,797.60 पर ट्रेड कर रहा था।

सेक्टोरल मोर्चे पर दबाव

शुरुआती कारोबार में बाजार के अधिकतर सेक्टर लाल निशान में थे। निफ्टी IT सबसे ज्यादा दबाव में रहा। FMCG, रियल्टी, मेटल और ऑटो भी कमजोरी में गिरे। प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में हल्का दबाव दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी ऑयल एंड गैस, PSU बैंक और फार्मा ने मामूली बढ़त दर्ज की, जिससे संकेत मिला कि चुनिंदा शेयरों में खरीदारी बरकरार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें