Share Market Today: शेयर बाजार में आज 25 फरवरी को मिलाजुला रुख देखने को मिला। सेंसेक्स जहां लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद आज 147 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6 अंकों की मामूली गिरावट के साथ लगातार छठे दिन लाल निशान में बंद हुआ। छोटे और मझोले शेयरों में भी बिकवाली का रुख जारी रहा। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग आधा फीसदी टूटकर बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2 लाख करोड़ रुपये घट गई। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप की प्रस्तावित टैरिफ पॉलिसी के चलते ग्लोबल ग्रोथ के सुस्त होने की आशंका बनी हुई है। इसके चलते निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। आज कारोबार के दौरान फाइनेंशियल और टेलीकॉम शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर आईटी और ऑयल एंड गैस शेयर दबाव में रहे।
