Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने आज 29 सितंबर को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि दोपहर आते-आते बाजार का रुख अचानक बदल गया। बाजार अपनी शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान में फिसल गया। सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से करीब 400 अंक टूटकर 80,339.23 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी 24,650 के स्तर के नीचे फिसल गया। खासतौर से आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।