Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज 30 दिसंबर को भारी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स अपने दिन के उच्च स्तर से करीब 850 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 23,650 के नीचे चला गया। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 81,000 करोड़ रुपये डूब गए। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी निवेशकों की ओर से निकासी और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के चलते निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। आज के कारोबार के दौरान कैपिटल गुड्स, ऑटो, मेटल, कमोडिटी, रियल्टी और बैकिंग शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
