Share Market Update: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच गुरुवार 12 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजारों में मामूली गिरावट रही। खासतौर से आईटी शेयरों में कमजोरी के चलते बाजार लाल निशान में रहे। इसके अलावा इजराइल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच निवेशकों ने ग्लोबल लेवल पर सतर्क रुख अपनाया। हालांकि जानकारों का कहना है कि अगर खाड़ी देशों में तनाव नियंत्रित रहा, तो इसका बाजार पर असर बहुत कम रहने वाला है। सेंसेक्स आज 64 अंक फिसलकर बंद हुआ। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी और दोनों इंडेक्स क्रमश: 0.30% और 0.60% की बढ़त के साथ इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 56 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई।
