Get App

Share Markets: सेंसेक्स 65 अंक लुढ़का, लेकिन इन शेयरों में तेजी से निवेशकों ने ₹56,000 करोड़ कमाया

Share Market Update: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच गुरुवार 12 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजारों में मामूली गिरावट रही। सेंसेक्स 64 अंक फिसलकर बंद हुआ। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी और दोनों इंडेक्स क्रमश: 0.30% और 0.60% की बढ़त के साथ इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज करीब 56 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई

Vikrant singhअपडेटेड Oct 12, 2023 पर 3:56 PM
Share Markets: सेंसेक्स 65 अंक लुढ़का, लेकिन इन शेयरों में तेजी से निवेशकों ने ₹56,000 करोड़ कमाया
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 322.17 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Update: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच गुरुवार 12 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजारों में मामूली गिरावट रही। खासतौर से आईटी शेयरों में कमजोरी के चलते बाजार लाल निशान में रहे। इसके अलावा इजराइल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच निवेशकों ने ग्लोबल लेवल पर सतर्क रुख अपनाया। हालांकि जानकारों का कहना है कि अगर खाड़ी देशों में तनाव नियंत्रित रहा, तो इसका बाजार पर असर बहुत कम रहने वाला है। सेंसेक्स आज 64 अंक फिसलकर बंद हुआ। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी और दोनों इंडेक्स क्रमश: 0.30% और 0.60% की बढ़त के साथ इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 56 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 64.66 अंक या 0.097% फिसलकर 66,408.39 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 27.50 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 19,783.85 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने 56 हजार करोड़ कमाया

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 12 अक्टूबर को बढ़कर 322.17 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 11 अक्टूबर को 321.61 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 56 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 56 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें