Share Market Today: तेज उठापटक के बीच सेंसेक्स और निफ्टी आज 8 जनवरी को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स पहले शुरुआती कारोबार में 700 अंकों से ज्यादा टूट गया। हालांकि बाद में इसने वापसी की और कारोबार के अंत में 50 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। खासतौर से आईटी शेयरों में तेजी से इंडेक्स को सपोर्ट मिला। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में तेज बिकवाली दिखी। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंडस्ट्रियल्स, बैकिंग और कैपिटल गुड्स शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में तेजी रही।
