Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 8 नवंबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट रही, लेकिन ब्रॉडर मार्केट में मजबूत बिकवाली दिखी। बीएसई का मिडकैप जहां 1.18 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.52 फीसदी तक टूट गया। इसके चलते बीएसई पर निवेशकों को आज करीब 4.53 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ। सबसे अधिक बिकवाली रियल्टी, एनर्जी, ऑयल एंड गैस और यूटिलिटी शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में तेजी देखने को मिली।
