Get App

Share Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, निवेशकों के ₹4.53 लाख करोड़ डूबे

Share Market Today: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की संभावना से शेयर बाजार में आज 6 नवंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स जहां 900 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी 1 फीसदी से अधिक बढ़कर 24,486 पर पहुंच गया। इसके चलते बीएसई पर निवेशकों की संपत्ति आज करीब ₹7.91 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बाजार में चौतरफा खरीदारी दिखी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 4:15 PM
Share Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, निवेशकों के ₹4.53 लाख करोड़ डूबे
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 452.79 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 8 नवंबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट रही, लेकिन ब्रॉडर मार्केट में मजबूत बिकवाली दिखी। बीएसई का मिडकैप जहां 1.18 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.52 फीसदी तक टूट गया। इसके चलते बीएसई पर निवेशकों को आज करीब 4.53 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ। सबसे अधिक बिकवाली रियल्टी, एनर्जी, ऑयल एंड गैस और यूटिलिटी शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में तेजी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 55.47 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 79,486.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 51.15 अंक या 0.21 फीसदी फिसलकर 24,148.20 के स्तर पर बंद हुए।

निवेशकों के ₹4.53 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 8 नवंबर को घटकर 443.92 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 7 नवंबर को 448.45 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.53 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.53 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें