Get App

शेयर बाजार पर नहीं दिखा 'ऑपरेशन सिंदूर' का असर, सेंसेक्स 105 अंक बढ़ा, निवेशकों ने ₹2.21 लाख करोड़ कमाए

Share Market Today: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद, भारतीय शेयर बाजारों पर बुधवार 7 मई को हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में 106 अंकों का उछाल आया। वहीं निफ्टी फिर से 24,400 के ऊपर पहुंच गया। ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के अंदर आंतकी ठिकानों पर किए गए जवाबी हमले के बाद शुरुआती कारोबार में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली थी। लेकिन बाद में बाजार संभल गया

Vikrant singhअपडेटेड May 07, 2025 पर 4:18 PM
शेयर बाजार पर नहीं दिखा 'ऑपरेशन सिंदूर' का असर, सेंसेक्स 105 अंक बढ़ा, निवेशकों ने ₹2.21 लाख करोड़ कमाए
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 423.52 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद, भारतीय शेयर बाजारों पर बुधवार 7 मई को हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में 106 अंकों का उछाल आया। वहीं निफ्टी फिर से 24,400 के ऊपर पहुंच गया। ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के अंदर आंतकी ठिकानों पर किए गए जवाबी हमले के बाद शुरुआती कारोबार में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली थी। लेकिन बाद में बाजार संभल गया। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में अच्छी तेजी रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों 1.36 फीसदी उछलकर बंद हुए। इसके चलते निवेशकों का आज करीब ₹2.21 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ। सबसे अधिक तेजी ऑटो, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में देखने को मिली।

निवेशकों ने ₹2.21 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 7 मई को बढ़कर 423.52 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 6 मई को 421.31 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.21 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में 5.05 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), इटर्नल (Eternal), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 1.41 फीसदी से लेकर 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें