Share Market Today: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद, भारतीय शेयर बाजारों पर बुधवार 7 मई को हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में 106 अंकों का उछाल आया। वहीं निफ्टी फिर से 24,400 के ऊपर पहुंच गया। ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के अंदर आंतकी ठिकानों पर किए गए जवाबी हमले के बाद शुरुआती कारोबार में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली थी। लेकिन बाद में बाजार संभल गया। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में अच्छी तेजी रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों 1.36 फीसदी उछलकर बंद हुए। इसके चलते निवेशकों का आज करीब ₹2.21 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ। सबसे अधिक तेजी ऑटो, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में देखने को मिली।
