Get App

अगले हफ्ते शेयर बाजार में करना चाहते हैं कमाई, तो इन 10 फैक्टर्स पर रखें नजर

एक्सपर्ट ने कहा, आने वाले सप्ताह की शुरुआत में बाजार आरआईएल, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के नतीजों पर प्रतिक्रिया दे सकता है। साथ ही यूएस फेड की मीटिंग, मंथली एक्सपायरी के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2022 पर 3:50 PM
अगले हफ्ते शेयर बाजार में करना चाहते हैं कमाई, तो इन 10 फैक्टर्स पर रखें नजर
अगले हफ्ते 400 से ज्यादा कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी कर सकती हैं

Dalal Street Week Ahead : शेयर बाजार के लिए 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह शानदार रहा। तेल की कीमतों में गिरावट, विदेशी निवेशकों की फिर खरीदारी और ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव मूड के चलते बेंचमार्क इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा की मजबूती दर्ज की गई।

सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2,300 अंक से ज्यादा बढ़कर 56,072 पर और निफ्टी 50 (Nifty50) 670 अंक मजबूत होकर 16,719 के स्तर पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते के दौरान आईटी, बैंक, कैपिटल गुड्स और मेटल सहित सभी सेक्टर्स में आई रैली से बाजार को सपोर्ट मिला।

एक्सपर्ट ने कहा, आने वाले सप्ताह की शुरुआत में बाजार आरआईएल, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के नतीजों पर प्रतिक्रिया दे सकता है। साथ ही यूएस फेड की मीटिंग, मंथली एक्सपायरी के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

अगले हफ्ते ये 10 फैक्टर्स बाजार को प्रभावित कर सकते हैं :

सब समाचार

+ और भी पढ़ें