Get App

शेयर बाजार इन 3 नजरिए से नहीं दिख रहा अच्छा, रिटेल निवेशक भी बेचैन, जानें अब क्या हो अगला कदम

Share Market Falls: अक्टूबर महीने में अब तक शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है। विदेशी निवेशकों (FII) ने रिकॉर्ड 1 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। यह आंकड़ा कोरोना महामारी के दौरान मार्च 2020 में हुई 65,000 करोड़ रुपये की बिकवाली से भी अधिक है। ऊंचे वैल्यूएशन और चीन के शेयर बाजारों में हालिया तेजी के चलते कई FIIs ने भारतीय बाजारों से पैसा निकालकर चीन में निवेश बढ़ाया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 26, 2024 पर 7:46 PM
शेयर बाजार इन 3 नजरिए से नहीं दिख रहा अच्छा, रिटेल निवेशक भी बेचैन, जानें अब क्या हो अगला कदम
Share Market Falls: निफ्टी इंडेक्स इस महीने अब तक 5 फीसदी से अधिक गिर चुका है

Share Market Falls: अक्टूबर महीने में अब तक शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है। विदेशी निवेशकों (FII) ने रिकॉर्ड 1 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। यह आंकड़ा कोरोना महामारी के दौरान मार्च 2020 में हुई 65,000 करोड़ रुपये की बिकवाली से भी अधिक है। चीन के शेयर बाजारों में हालिया तेजी और भारत के ऊंचे वैल्यूएशन के चलते कई विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों से पैसा निकालकर चीन में निवेश बढ़ाया है।

कोरोना महामारी के बाद शेयर बाजार में शुरू हुए तेजी के सिलसिले ने तमाम छोटे निवेशकों यानी रिटेल निवेशकों को भी बाजार में पैसा लगाने के लिए आकर्षित किया। इसके चलते शेयर बाजार में अब घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) का असर बढ़ा है। अक्टूबर में जहां FIIs ने अंधाधुंध बिकवाली की, वहीं DIIs ने 82,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि बाजार में झोंकी। इससे बाजार में संतुलन बना रहा।

रिटेल निवेशकों की बेचैनी बढ़ी

हालांकि इसके बावजूद विदेशी निवेशकों की बिकवाली नहीं थम रही है और इसके चलते निफ्टी इंडेक्स इस महीने अब तक 5 फीसदी से अधिक गिर चुका है। इस लंबी बिकवाली ने अब रिटेल निवेशकों के बीच बेचैनी की स्थिति पैदा कर दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें