Share Markets: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 29 अप्रैल को अपनी शुरुआती बढ़त गंवाकर दोपहर के कारोबार में लगभग सपाट कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स दिन के अपने उच्चतम स्तर से करीब 500 अंक गिर गया। मिलेजुले ग्लोबल संकेत और भारत-पाकिस्तान पर बढ़े तनाव के चलते निवेशकों का मनोबल कमजोर रहा। सेंसेक्स ने कारोबार की शुरुआत हरे निशान में की थी और एक समय यह 442.94 अंक उछलकर 80,661.31 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इंडेक्स ने जल्द ही अपनी यह बढ़त खो दी और यह लगभग 500 अंक गिरकर 80,122.02 के निचले स्तर तक आ गया।