Get App

Share Markets: अच्छी शुरुआत के बाद गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स दिन के हाई से 500 अंक टूटा, जानें 3 बड़े कारण

Share Markets: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 29 अप्रैल को अपनी शुरुआती बढ़त गंवाकर दोपहर के कारोबार में लगभग सपाट कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स दिन के अपने उच्चतम स्तर से करीब 500 अंक गिर गया। मिलेजुले ग्लोबल संकेत और भारत-पाकिस्तान पर बढ़े तनाव के चलते निवेशकों का मनोबल कमजोर रहा। निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 129.15 अंक उछलकर 24,457.65 के स्तर तक पहुंच गया था

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 1:27 PM
Share Markets: अच्छी शुरुआत के बाद गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स दिन के हाई से 500 अंक टूटा, जानें 3 बड़े कारण
Share Markets: इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) मंगलवार को कारोबार के 3 फीसदी उछल गया

Share Markets: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 29 अप्रैल को अपनी शुरुआती बढ़त गंवाकर दोपहर के कारोबार में लगभग सपाट कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स दिन के अपने उच्चतम स्तर से करीब 500 अंक गिर गया। मिलेजुले ग्लोबल संकेत और भारत-पाकिस्तान पर बढ़े तनाव के चलते निवेशकों का मनोबल कमजोर रहा। सेंसेक्स ने कारोबार की शुरुआत हरे निशान में की थी और एक समय यह 442.94 अंक उछलकर 80,661.31 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इंडेक्स ने जल्द ही अपनी यह बढ़त खो दी और यह लगभग 500 अंक गिरकर 80,122.02 के निचले स्तर तक आ गया।

निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 129.15 अंक उछलकर 24,457.65 के स्तर तक पहुंच गया था, लेकिन फिर यह गिरकर 24,350 के स्तर पर आ गया। निफ्टी पर सबसे अधिक गिरावट डॉ रेड्डी लैब्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, आयशर मोटर्स और श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की उतार-चढ़ाव के पीछे के प्रमुख कारण-

1. बॉर्डर पर बढ़ता तनाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें