Get App

ये 12 स्टॉक्स हैं आपके पास? पांच दिनों में खत्म होगा ₹13000 करोड़ के 25 करोड़ शेयरों का लॉक-इन

Shareholder Lock-in Ends: करीब ₹13 हजार करोड़ के शेयरों का लॉक-इन इस कारोबारी हफ्ते समाप्त होने वाला है। संख्या में बात करें तो पांच कारोबारी दिनों में 12 कंपनियों के 25.4 करोड़ शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म हो जाएगा। जानिए क्या है इसका मतलब और यहां इन स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है, अपने पोर्टफोलियो से मिला लें

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 7:54 AM
ये 12 स्टॉक्स हैं आपके पास? पांच दिनों में खत्म होगा ₹13000 करोड़ के 25 करोड़ शेयरों का लॉक-इन
Shareholder Lock-in Ends: इस कारोबारी हफ्ते यानी पांच कारोबारी दिनों में 12 कंपनियों के 25.4 करोड़ शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने वाला है।

Shareholder Lock-in Ends: इस कारोबारी हफ्ते यानी पांच कारोबारी दिनों में 12 कंपनियों के 25.4 करोड़ शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने वाला है। अपने-अपने लॉक-इन पीरियड खत्म होने वाले के हिसाब से शेयरहोल्डर्स के इन सभी शेयरों की कुल वैल्यू करीब ₹13000 करोड़ है। हालांकि ध्यान दें कि शेयरहोल्डर्स के लॉक-इन खत्म होने का मतलब ये नहीं है कि इन शेयरों की बिक्री ही होगी। इसका मतलब ये है कि इन शेयरों का लॉक-इन अब खत्म हो चुका है और अब शेयरहोल्डर्स अपनी जरूरत के हिसाब से चाहें तो इसका लेन-देन कर सकते हैं। यहां इन स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है, अपने पोर्टफोलियो से मिला लें।

Credo Brands Marketing

मुफ्ती (Mufti) और क्रेडो ब्रांड्स (Credo Brands) की पैरेंट कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग के 1.33 करोड़ शेयर यानी की 21% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का लॉक-इन पीरियड आज 23 जून को खत्म हो लहा है। फिलहाल यह अपने आईपीओ प्राइस ₹280 से नीचे है।

Suraj Estate Developers

सब समाचार

+ और भी पढ़ें