Shareholder Lock-in Ends: इस कारोबारी हफ्ते यानी पांच कारोबारी दिनों में 12 कंपनियों के 25.4 करोड़ शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने वाला है। अपने-अपने लॉक-इन पीरियड खत्म होने वाले के हिसाब से शेयरहोल्डर्स के इन सभी शेयरों की कुल वैल्यू करीब ₹13000 करोड़ है। हालांकि ध्यान दें कि शेयरहोल्डर्स के लॉक-इन खत्म होने का मतलब ये नहीं है कि इन शेयरों की बिक्री ही होगी। इसका मतलब ये है कि इन शेयरों का लॉक-इन अब खत्म हो चुका है और अब शेयरहोल्डर्स अपनी जरूरत के हिसाब से चाहें तो इसका लेन-देन कर सकते हैं। यहां इन स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है, अपने पोर्टफोलियो से मिला लें।