Get App

Shareholder Lock-In Ends: 7 कंपनियों के 11.2 करोड़ शेयर रहे फ्री, आपके पास है कोई?

Shareholder Lock-In Ends: आज जून महीने का आखिरी दिन 30 जून सात कंपनियों के 11.2 करोड़ शेयरों के लिए काफी अहम है। इसकी वजह ये है कि ₹3263 करोड़ के इन शेयरों का शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है यानी कि आज इन शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। चेक करें इन सात स्टॉक्स की लिस्ट और मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 7:43 AM
Shareholder Lock-In Ends: 7 कंपनियों के 11.2 करोड़ शेयर रहे फ्री, आपके पास है कोई?
Shareholder Lock-In Ends: सात कंपनियों के ₹3,263 करोड़ के 11.2 करोड़ शेयरों के लिए अपने-अपने शेयरहोल्डर लॉक-इन आज समाप्त हो रहे हैं।

Shareholder Lock-In Ends: सात कंपनियों के ₹3,263 करोड़ के 11.2 करोड़ शेयरों के लिए अपने-अपने शेयरहोल्डर लॉक-इन आज समाप्त हो रहे हैं। ऐसे में इनमें आज भारी उठा-पटक भी दिख सकती है क्योंकि लॉक-इन समाप्त हो रहे हैं तो इनका लेन-देन भी शुरू हो सकता है। हालांकि ध्यान दें कि शेयरहोल्डर्स लॉक-इन समाप्त होने का मतलब ये नहीं है कि शेयरों की बिक्री ही होगी बल्कि इसका मतलब ये है कि अब शेयरहोल्डर्स की मर्जी होगी, तो वह मुनाफा बुक कर सकेंगे। यहां इन सभी सात स्टॉक्स के बारे में अलग-अलग डिटेल्स दी जा रही हैं, चेक कर के अपने पोर्टफोलियो से मिला लें।

Motisons Jewellers

मोतीसन्स ज्वैलर्स के ₹55 के शेयर बीएसई और एनएसई पर 26 दिसंबर 2023 को लिस्ट हुए थे। आज इसके ₹40 करोड़ के 1.97 करोड़ शेयरों का डेढ़ साल का शेयरहोल्डर लॉक-इन समाप्त हो रहा है।

Stanley Lifestyles

सब समाचार

+ और भी पढ़ें