Shareholder Lock-In Ends: सात कंपनियों के ₹3,263 करोड़ के 11.2 करोड़ शेयरों के लिए अपने-अपने शेयरहोल्डर लॉक-इन आज समाप्त हो रहे हैं। ऐसे में इनमें आज भारी उठा-पटक भी दिख सकती है क्योंकि लॉक-इन समाप्त हो रहे हैं तो इनका लेन-देन भी शुरू हो सकता है। हालांकि ध्यान दें कि शेयरहोल्डर्स लॉक-इन समाप्त होने का मतलब ये नहीं है कि शेयरों की बिक्री ही होगी बल्कि इसका मतलब ये है कि अब शेयरहोल्डर्स की मर्जी होगी, तो वह मुनाफा बुक कर सकेंगे। यहां इन सभी सात स्टॉक्स के बारे में अलग-अलग डिटेल्स दी जा रही हैं, चेक कर के अपने पोर्टफोलियो से मिला लें।