Get App

HDFC Life शेयर अभी और 24% तक चढ़ेगा! ब्रोकरेज को क्या दिख रही उम्मीद

HDFC Life Stock Outlook: पूरे वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी की प्रीमियम से शुद्ध आय बढ़कर 61959 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 56764 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर करीब 1569 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1360 करोड़ रुपये था। 19 अप्रैल को HDFC Life Insurance Company के शेयर में गिरावट है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 19, 2024 पर 4:15 PM
HDFC Life शेयर अभी और 24% तक चढ़ेगा! ब्रोकरेज को क्या दिख रही उम्मीद
HDFC Life Insurance Company का मार्केट कैप 1.29 लाख करोड़ रुपये है।

HDFC Life Stock Outlook: पिछले एक साल में HDFC Life Insurance Company का शेयर 15.44 प्रतिशत चढ़ा है। आगे शेयर में 24.6 प्रतिशत तक तेजी आ सकती है। यह अनुमान ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने जताया है। शेयरखान ने स्टॉक के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए 750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह प्राइस, 19 अप्रैल को बीएसई पर HDFC Life Insurance Company शेयर के बंद भाव 601.45 रुपये से 24.6 प्रतिशत ज्यादा है।

एक दिन पहले HDFC Life Insurance Company ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के लिए वित्तीय नतीजे जारी किए थे। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 411 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 358 करोड़ रुपये के मुनाफे से 14.8 प्रतिशत ज्यादा है। तिमाही के दौरान कंपनी की प्रीमियम से शुद्ध आय 20,488 करोड़ रुपये रही, जो मार्च 2023 तिमाही की आय 19,426 करोड़ रुपये से 5.4 प्रतिशत ज्यादा है। मार्च 2024 तिमाही के दौरान HDFC Life Insurance का सॉल्वेंसी रेशियो 187 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले की तुलना में 203 प्रतिशत ज्यादा है।

शेयरखान को HDFC Life में क्या दिख रही संभावना

शेयरखान ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि HDFC Life का वीएनबी मार्जिन अनुमान से कम रहा, जबकि एपीई ग्रोथ, यूलिप सेगमेंट से उच्च बिक्री के कारण अनुमान से थोड़ी अधिक थी। वीएनबी मार्जिन सालाना आधार पर 320 बीपीएस गिरकर 26.1% रहा। कंपनी वित्त वर्ष 2025 में 12-15% की एपीई ग्रोथ का लक्ष्य बना रही है। बढ़ते कॉम्पिटीशन को देखते हुए यह विकास को प्राथमिकता देते हुए थोड़े कम मार्जिन के लिए समझौता कर सकती है। इन सब फैक्टर्स को देखते हुए शेयरखान ने HDFC Life के स्टॉक के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 750 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें