HDFC Life Stock Outlook: पिछले एक साल में HDFC Life Insurance Company का शेयर 15.44 प्रतिशत चढ़ा है। आगे शेयर में 24.6 प्रतिशत तक तेजी आ सकती है। यह अनुमान ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने जताया है। शेयरखान ने स्टॉक के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए 750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह प्राइस, 19 अप्रैल को बीएसई पर HDFC Life Insurance Company शेयर के बंद भाव 601.45 रुपये से 24.6 प्रतिशत ज्यादा है।