Shares to BUY: घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने "जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd)" के शेयरों को "Buy (खरीद)" रेटिंग दी है और इसके लिए 350 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 29 फीसदी की तेजी आने का संकेत देता है। ZEE के शेयर सोमवार 14 अगस्त को एनएसई पर 270.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में ZEE के शेयरों में करीब 17.79 फीसदी की तेजी आई है।