Sharp Chucks IPO Listing: मशीनों में इस्तेमाल होने वाले अहम पार्ट्स बनाने वाली शार्प चक्स एंड मशीन्स (Sharp Chucks And Machines) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा पहले ही दिन पूरा भर गया था और चार दिन में तो उनका हिस्सा 63 गुना से अधिक भरा था। आईपीओ के तहत 58 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 66 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 13.79 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Sharp Chucks Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर फिसल गए। यह 64.50 रुपये (Sharp Chucks Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक अब 11 फीसदी मुनाफे में हैं।
