Shiva Texyarn Stock Price: टेक्निकल टेक्सटाइल कंपनी शिवा टेक्सयार्न के शेयरों में 3 जनवरी को दिन में 12 प्रतिशत तक की तेजी दिखाई दी। कंपनी को इंडियन एयरफोर्स से 36.19 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर NBC (न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल और केमिकल) सूट्स, परमिएबल MK V16000 के 16000 पेयर्स की सप्लाई के लिए मिला है। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स, इंडियन एयरफोर्स की ओर से दिए गए इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत सप्लाई 3 जनवरी 2025 से लेकर 31 अगस्त 2025 तक होनी है।